Best News Story

Conference: Minister of State for Home addressed in the premises of Shri Harihar High School, Patilar

Conference: Minister of State for Home addressed in the premises of Shri Harihar High School, Patila

 

गृह राज्य मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा तैयारी कर ले सांसद के 40 सीट जीतेंगे


प्रदेश  कार्यसमिति सदस्य दीपक यादव के सहभागिता से 3180 नए सदस्यो ने भाजपा में सदस्यता ली

 

बगहा।बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत स्थित श्री हरिहर हाई स्कूल के प्रांगण मे आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के साथ सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल,राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे,प्रदेश  कार्यसमिति सदस्य दीपक यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी व बगहा विधायक राम सिंह,रामनगर विधायक भागरथी देवी,पूर्व मंत्री राजेश सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय समेत तमाम अतिथियों का भव्य स्वागत किया।वही इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक यादव के नेतृत्व में
3180 नए सदस्यो ने भाजपा मे सदस्यता ली।गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पतिलार में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए 2024 के लिए हुंकार भरी। बगहा विधानसभा के पतिलार मे गरीब कल्याण उत्थान योजना का गुणगान करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तमाम योजनाओं के साथ हितकारी काम कर रही है। ऐसे में 2024 मे नरेंद्र मोदी फिर केंद्र की सत्ता पर काबिज होंगे।बिहार में हुए रेल हादसा पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए जाँच कराने की बात कही। पतिलार मे अपने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के 9 साल के शासनकाल मे देश के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज,पीएम स्वनिधि के साथ-साथ महिलाओं को उज्ज्वला योजना, मातृत्व वंदना योजना का लाभ मिला है।योजनाओं से बिचौलियों की समाप्त हुई है।अब लाभुकों के सीधे खाते में योजना की राशि मिल रही है। जिससे गरीबों का विकास हो रहा है साथ ही साथ महिलाओं को 33 परसेंट आरक्षण मोदी सरकार की देन है। इससे हर क्षेत्र में महिलाओं की खासकर राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है।देश में शांति एवं सुरक्षा बढ़ी है। मोदी सरकार के सुशासन की देन है कि आज देश के लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगी है। घर-घर बिजली पहुंची है।पीएम सम्मान निधि योजना के तहत खेल चालकों को संस्थागत कुंजी उपलब्ध हो पाई है। जिस रोजगार के साधन बड़े हैं। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी राज्यसभा की 40 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।जिसको लेकर नेतागण,कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जाए साथ ही साथ केंद्र सरकार के चुनाव का लाभ आम जनता तक पहुंचे जिसको लेकर कार्यकर्ता योजनाओं की जानकारी आम लोगों को पहुंचाएं।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य दीपक यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सतत प्रयासों की बदौलत किसानों की खुशहाली बड़ी है। किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान योजना चलाई जा रही है, जिसमें बगहा सहित पूरे बिहार मे 81 लाख परिवार लाभान्वित हुए।वही अन्न योजना के तहत बिहार में आठ करोड़ एक लाख लोगों को लाभ दिया गया।गन्ना किसानों को समय से भुगतान हो रहा हैं।भाजपा के जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यों को गिनवाया और सम्मानित नेतागणों और जनता जनार्दन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। वह इस मौके पर भाजपा नेता एपी पाठक,पूर्व मंत्री राजेश सिंह रविंद्र श्रीवास्तव,सतीश वर्मा,अचिंत्य कुमार लल्ला, सोमेश पांडेय,रितु जायसवाल, हृदय दुबे,पंकज झुनझुनवाला,राजेश सिंह ,  विजया सिंह,बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता के साथ लोग उपस्थित रहे।

Suraj Kumar

Chief Editor - Surya News 24 Edior - Preeti Vani & Public Power Newspaper Owner - Etion Network Private Limited President - Suraj Janhit Association Address - Deeh Deeh Unnao UP Office Address - 629,Moti Nagar Unnao

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!