उन्नाव- कार सवार अज्ञात बदमाशों ने दूधिया को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
जिला संवाददाता -दिनेश आर्या
उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के नरसा गांव का रहने वाला एक दूधिया अपने साथी के साथ मंगलवार की देर रात दूध बांटने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में कार सवार अज्ञात बदमाशों ने दूधिया को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। फायरिंग देख पीछे बैठे युवक किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। हत्या की सूचना डायल 112 पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय औरास पुलिस के मौजूदगी में जांच पड़ताल की। मृतक के शव को कब्जे में जांच की। हत्या की घटना से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। एसपी के निर्देश पर हत्या की घटना का खुलासा के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नरमनी मजरा नर्सा का रहने वाला संतोष (40) पुत्र भुईयालाल अपने साथी गुरु के साथ मंगलवार की देर रात पास के ही दूसरे गांव में दूध देने जा रहा था। शाहपुर तोन्दा गांव के पास पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए बैठे कर सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फायरिंग होती देख गुरु बाइक से कूद गया और उसने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।