Best News Story
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, के अंतर्गत जनपद में, एक तारीख एक घंटा स्वच्छता, अभियान चलाया गया

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, के अंतर्गत जनपद में, एक तारीख एक घंटा स्वच्छता, अभियान चलाया गया
पब्लिक पावर ब्यूरो अभिषेक दुबे
उन्नाव आज दिनांक 01/10/2023 को जनपद उन्नाव के रेलवे परिसर व स्टेशन पर एक तारीख एक घंटा स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया इस दौरान इंजीनियरिंग के वरिष्ठ अधिकारी पीयूष मिश्रा एवम राहुल सवरवाल,मुख्य स्वास्थ निरीक्षक शुचि अरोड़ा,मुख्य वाणिज्य निरीक्षक तरुण शर्मा,वरिष्ठ फार्माशिष्ट महेश सिंह चौहान,R P F प्रभारी k k तिवारी,मुख्य पोस्ट हेड मास्टर ऋषिकांत द्विवेदी आदि कर्मचारियों ने मिलकर श्रमदान का कार्यक्रम किया इसी दौरान, NSS राष्ट्रीय सेवा योजना,के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता अभियान के लिए अनिरुद्ध व अंजली आदि छात्रों ने लोगों को प्रेरित किया।
#unnao
#RPF