1 किलो गांजा मादक पदार्थों के साथ एक आरोपी को एसएसबी ने धर दबोचा
1 किलो गांजा मादक पदार्थों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट
वाल्मीकिनगर।भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 21वीं वाहिनी बी कम्पनी के द्वारा गुरुवार को शाम गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नेपाली बुलेट गाड़ी नंबर ग. 19 पी.5942 पर नेपाल से गांजा लेकर भारत में दाखिल होने के क्रम में जांच के दौरान 1 किलो गांजा मादक पदार्थों के साथ शाहिद मियां उम्र 24 वर्ष पिता शमसुद्दीन मियां ग्राम विरकोट जिला संज्ञा को बुलेट गाड़ी के साथ एसएसबी ने पकड़ लिया। यह कार्यवाही इंस्पेक्टर जीडी जंगराज सिंह के नेतृत्व में हुआ। इस कार्यवाही में उपस्थित सहायक उप निरीक्षक किशन सिंह राणा,आरक्षी सामान देवेन्द्र आरक्षी कृणाल, आरक्षी डालु राम उपस्थित रहे। अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपी को गाड़ी के साथ सिज कर वाल्मीकि नगर थाना को सौंप दिया गया। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि थाना कांड संख्या 116/23 दर्ज कर बगहा उपकार जेल भेज दिया गया है।