चौतरवा थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ ट्रक को किया जप्त,चालक व उप चालक गिरफ्तार
चौतरवा थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ ट्रक को किया जप्त,चालक व उप चालक गिरफ्तार
चौतरवा थाना की पुलिस के तत्परता से विदेशी शराब की बड़ी खेप हुई बरामद
उत्पाद विभाग बिहार पटना के द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर चौतरवा थाना की पुलिस ने ट्रक पर लदे 822 कार्टून विदेशी शराब को किया बरामद
822 कार्टून विदेशी शराब कुल मात्रा तकरीबन 7200 लीटर आंकी गई
ट्रक चालक और उपचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर भेजा गया जेल
बगहा/चौतरवा।बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग बिहार पटना के द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर में चौतरवा पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक से 822 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया है।जिसकी कुल मात्रा तकरीबन 72 सौ लीटर बताई जा रही हैं साथ ही ट्रक चालक व उपचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस संदर्भ में चौतरवा थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग पटना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना पर चौतरवा पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए रविवार की अहले सुबह 4 बजे के करीब गश्ती दल के पुलिस बलों के साथ एसआई दिलीप तिवारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के हमीरा काटा एनएच 727 मुख्य मार्ग पर विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ एक ट्रक संख्या यूपी 45T8858 को जप्त किया है। चौतरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि जप्त की गई ट्रक चंडीगढ़ पंजाब से शराब की बड़ी खेप लेकर उत्तर प्रदेश के रास्ते धनहा होते हुए चौतरवा थाना क्षेत्र में प्रवेश किया था,जिसपर मूंगफली के छिलके की बोरियों के नीचे छुपाकर 822 कार्टून विदेशी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही थी।जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ ट्रक चालक व उप चालक को गिरफ्तार किया गया और प्राथमिकी दर्ज कर दोनों से गहनता से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है।बता दें कि बगहा पुलिस जिले में शराब की इतनी बड़ी खेप चर्चा का विषय बना हुआ है।साथ ही चौतरवा पुलिस की भी बड़ी कामयाबी मानी जा रही है,जिसकी तत्परता के कारण ही आज शराब की इस बड़ी खेप को बरामद किया गया है।वही देखा जाय तो बरामद शराब की कीमत बिहार में 50 लाख के अधिक के आस पास आंकी जा रही है।@Suryanews24