बगहा बीजेपी कार्यालय में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती
जयंती समारोह में सर्वप्रथम पटेल जी की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर सादर नमन किया गया
भास्कर दिवाकर
बगहा।भारतीय जनता पार्टी जिला बगहा के द्वारा भाजपा कार्यालय बगहा 2 में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती जिलाध्यक्ष भूपेंद्रनाथ तिवारी की अध्यक्षता में मनाई गई।जयंती समारोह में सबसे पहले पटेल की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर सादर नमन किया गया। तदोपरांत उनके जीवनी पर सभी वक्ताओं ने प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है। हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।उनकी जयंती के अवसर पर आप सभी को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। पटेल जी ने देश को एक सूत्र में पिरोने का भगीरथ कार्य किया। देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता के लिए आप सदैव भावी पीढ़ी की प्रेरणा बने रहेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज सिंह, सतीश वर्मा,मनोज सिंह, भुपनारायण यादव,जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी हृदयानंद दुबे, जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि ऋतु जायसवाल, नंदकिशोर राम,जिला महामंत्री अचिंत्य कुमार लल्ला,दीपक राही,ओमनिधि वत्स,नागेंद्र साहनी, मुकेश द्विवेदी,अजय मोहन गुप्ता,अमित पांडेय, बलराम मिश्रा,विजय साहू, अमित मिश्रा,विवेक यादव,शैलेश दुबे के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवम कार्यकताओं की उपस्थिति रही ।