राजस्व कर्मचारी से मारपीट मामले में प्रखंड बगहा एक कार्यालय के बाहर अंचल और प्रखंड कर्मियो ने दिया धरना,कारवाई करने की किए मांग
राजस्व कर्मचारी से मारपीट मामले में प्रखंड बगहा एक कार्यालय के बाहर अंचल और प्रखंड कर्मियो ने दिया धरना, कारवाई करने की किए मांग
प्रखंड उपप्रमुख और दो अन्य पर राजस्व कर्मचारी बैजू दिवाकर ने बगहा थाना में कराया प्राथमिकी दर्ज
बगहा एक प्रखंड के उपप्रमुख जयवर्धन मिश्र और दो अन्य पर राजस्व कर्मचारी बैजू दिवाकर ने गाली गलौज और मारपीट का लगाया आरोप
राजस्व कर्मचारी द्वारा साजिश के तहत झूठा आरोप लगाकर मुझ पर बगहा थाना में कराया हैं प्राथमिकी दर्ज–उपप्रमुख जयवर्धन मिश्र
राजस्व कर्मचारी द्वारा परिमार्जन करने के लिए 5000 हजार प्रति बीघा रिश्वत की मांग की जाती हैं,उपप्रमुख ने लगाया आरोप
भास्कर दिवाकर
बगहा। अंचल बगहा एक के राजस्व कर्मचारी बैजू दिवाकर से मारपीट,गाली गलौज के विरोध में उचित कार्रवाई की मांग करने को लेकर अंचल सह प्रखंड कर्मियों ने शनिवार को प्रखंड बगहा एक कार्यालय के गेट पर धरना दिया और कारवाई करने की मांग की।राजस्व कर्मचारी बैजू दिवाकर ने बगहा थाना में प्रखंड बगहा एक के उपप्रमुख जयवर्धन मिश्र और कृष्णामोहन तिवारी द्वारा गाली गलौज मारपीट को लेकर को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया हैं। जिसमेंं आरोप लगाया गया है कि 17 नवंबर को शाम 4 बजे अंतिमा मिश्रा के ई डब्ल्यू एस आवेदन को लेकर प्रखंड उपप्रमुख और कृष्णमोहन तिवारी द्वारा जबरन जांच करने का आदेश दिया गया।मना करने पर कृष्णमोहन तिवारी और उपप्रमुख द्वारा मुझसे गाली-गलौज और मारपीट किया। इस संबंध में बगहा थाना द्वारा कांड संख्या 769/23 मामला दर्ज कराया गया हैं। धरना के दौरान अंचलाधिकारी अभिषेक आनंद और प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन मौजूद रहे। इस संबंध में बीडीओ रवि रंजन ने राजस्व कर्मचारी से मारपीट का सख्त विरोध करते हुए कहा हैं कि किसी भी को कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वरीय पदाधिकारी को सूचना देना चाहिए। इस मामले में पुलिस से अनुरोध किया गया हैं कि राजस्व कर्मचारी द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी पर उचित जांच कर कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। राजस्व कर्मचारी बैजू दिवाकर द्वारा लगाए गए आरोप पर प्रखंड बगहा एक के उप प्रमुख जयवर्धन मिश्र ने राजस्व कर्मचारी के खिलाफ लिखित आवेदन जिलाधिकारी,एसडीएम,बगहा एसपी,बगहा थाना प्रभारी को दिया है। उपप्रमुख ने वरीय पदाधिकारियों को दिए आवदेन में बताया की मेरे ही ग्राम पंचायत के निवासी कृष्णमोहन तिवारी और अन्य लोगों द्वारा शिकायत किया गया था कि राजस्व कर्मी द्वारा परिमार्जन करने के लिए 5000 हजार प्रति बीघा रिश्वत की मांग की जा रही हैं। पूर्व में भी राजस्व कर्मियों द्वारा रिश्वत की मांग की गई हुई थी। जिसकी अनियमितता की शिकायत पहले ही वरीय पदाधिकारी को दिया गया हुआ था।राजस्व कर्मी बैजू दिवाकर द्वारा मुझ पर साजिश के तहत झूठा आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया हैं। उपप्रमुख ने वरीय पदाधिकारियों से निष्पक्ष जांच करने की मांग की हैं।