क्षेत्र में एक माह में चार चार चोरियों से दहशत में ग्रामीण चोरों को नही है पुलिस का डर
क्षेत्र में एक माह में चार चार चोरियों से दहशत में ग्रामीण चोरों को नही है पुलिस का डर
संवाददाता महेश राजपूत
चकलवंशी उन्नाव |मांखी थाना क्षेत्र के गुलाब खेंडा में चोरो ने एक गुमटी को निशाना बनाया गुमटी में रखे 14 पैकेट सनकी मसाला करीब दो हजार,चार पैकेट कमला पसंद मसाला सात सौ,नौ पैकेट राजश्री मसाला बारह सौ,दस पैकेट जफर मसाला ग्यारह सौ,अण्डा दस ट्रे उन्नीस सौ, नगद रुपया चौबीस सौ चुरा ले गए चोर पुलिस को सूचना दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है |
थाना क्षेत्र बन्दा खेंडा के मजरा गुलाब खेंडा निवासी प्रमोद पुत्र श्रीपाल गांव के पास ही रोड पर प्रचून की दुकान गुमटी में रखे हुए हैं |दिन भर दुकान करने के बाद शाम को दुकान बंद कर घर चला गया सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है
दूसरी घटना रामकुमार पुत्र नन्हई परिजन घर में सोते रहे घर में रखा चार बोरा गेंहू का अनाजचोर उठा ले गये सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी
तीसरी घटना रामबक्स सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी बन्दा खेंडा घर के बाहर खड़ा पम्पिंग सेट चोर उठा ले गये सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी है |
चौथी घटना रामबोध सिंह पुत्र शिवबोध सिंह निवासी बन्दा खेंडा के मजरा धत्ताखेंडा खेत में रखी पम्पिंग मोटर चोर उठा ले गये
चौथी घटना नन्दू गाव निवासी बन्दा खेंडा का मजरा धत्ताखेंडा गांव से बाहर खेत में खड़ा पम्पिंग सेट से कुछ चीजे खोल ली व शेष सेट में आग लगा दी पुलिस को सूचना दी लेकिन मांखी पुलिस किसी भी घटना की कार्यवाही करना मुनासिफ नहीं समझा पीड़ित पुलिस के चक्कर लगा लगा के थक गये हैं जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुण्डों माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इन चार चार चोरियां कुछ और ही साबित कर रही हैं पर अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले को कितना संज्ञान में लेती है य फिर हर बार की तरह इस बार भी ठंडे बस्ते में डाल देगी