बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना,आज होने वाली परीक्षा अब 02.30 बजे अपराह्न से 05.00 बजे तक आयोजित होगी
बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना।
मिचौंग चक्रवात से प्रभावित यातायात व्यवस्था को लेकर बीपीएससी द्वारा परीक्षा अवधि में किया गया है परिवर्तन।
आज होने वाली परीक्षा अब 02.30 बजे अपराह्न से 05.00 बजे तक आयोजित होगी।
12.30 अपराह्न से 01.30 बजे अपराह्न तक हैं इन्ट्री टाईम।
भास्कर दिवाकर
बेतिया। मिचौंग चक्रवात से प्रभावित यातायात व्यवस्था को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तहत सिर्फ आज 08 दिसम्बर को होने वाली परीक्षा के समयावधि में परिवर्तन किया गया है।बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा विज्ञापन संख्या-27/2023 के तहत अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक-08.12.2023 से 10.12.2023 तक एकल पाली (मध्याह्न 12.00 बजे से 02.30 बजे अपराह्न तक) में जिला मुख्यालय अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित है।मिचौंग चक्रवात को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों को रद्द अथवा परिवर्तित मार्ग से होकर चलाया जा रहा है। इस कारण बहुत सारे अभ्यर्थियों को समय से परीक्षा केन्द्र पहुंचने में परेशानियां उठानी पड़ सकती है। इसी को लेकर बीपीएससी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आज 08 दिसम्बर को निर्धारित परीक्षा अवधि 12.00 बजे मध्याह्न से 02.30 बजे अपराह्न के बदले अब 02.30 बजे अपराह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक परीक्षा का संचालन किया जायेगा।परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों में पूर्व में निर्धारित प्रवेश समय को भी बदला गया है। अब परीक्षार्थी अपराह्न 12.30 बजे से 01.30 बजे अपराह्न तक परीक्षा केद्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।इस आशय से संबंधित जानकारी सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक को भी उपलब्ध करा दी गयी है। बीपीएससी से जारी निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों से अनुरोध किया गया है कि उक्त निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही परीक्षा केन्द्रों के बाहर इससे संबंधित नोटिस भी चस्पायेंगे।आज 08 नवंबर को यह परीक्षा सात केन्द्रों (1) रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, बेतिया (2) एमजेके महाविद्यालय, बेतिया (3) एसेम्बली ऑफ गॉड चर्च स्कूल, बेलबाग, बेतिया (4) सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया (5) नोट्रेडम पब्लिक स्कूल, बेलबाग, बेतिया (6) संत तेरेसा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया (7) रा0 विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया पर निर्धारित है।