Best News StoryBiographyCrimeGadgetsHealth & FitnessMake it ModernMobile PhonesRecipesWorldझमाझम ख़बरदेश दुनिया

मेरा स्वाभिमान संस्था के कार्यक्रम में असामाजिक तत्वों ने डाला व्यवधान, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी दिनेश अग्रवाल पर सरेआम हमले का किया गया प्रयास

मेरा स्वाभिमान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी दिनेश अग्रवाल पर सरेआम हमले का किया गया प्रयास।

 महीनों से अज्ञात नंबरों से दिनेश अग्रवाल को दिए जा रहे है धमकियां,दिनेश अग्रवाल ने जिला प्रशासन से सुरक्षा के लिए लगाई गुहार

गंडक पार के ठकराहा में आयोजित मेरा स्वाभिमान संस्था के कार्यक्रम में असामाजिक तत्वों ने डाला व्यवधान,संस्था के अध्यक्ष ने नगर थाना को दिया आवेदन।

असामाजिक तत्व के द्वारा जनसभा में मेरा स्वाभिमान के सदस्यों से अभद्र व्यवहार करते हुए दी धमकी

भास्कर दिवाकर

बगहा।मेरा स्वाभिमान संस्था विगत एक वर्ष से लगातार बगहा और वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र में समाज कल्याण के लिए जनता-जनार्दन के लिए काम कर रहा हैं और संस्था की ओर से लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया हैं और आगे भी लोगों को लाभ दिया जा रहा है।लेकिन पिछले दो-चार महीनों से अलग-अलग अज्ञात नंबरों और विदेशी जैसे कंबोडिया,थाईलैंड,एशिया आदि जगहों के नंबरों से मोबाईल कॉल आ रहे हैं और कार्य क्षेत्र में काम नहीं करने के लिए और क्षेत्र में काम नहीं कर सकते इत्यादि की मुझे बार-बार धमकियां दी जा रही हैं। मेरे पास उन सभी का स्क्रीन शॉर्ट भी हैं और बीच-बीच में रुक-रुककर मोबाईल कॉल आते हैं।उक्त आशय की जानकारी मेरा स्वाभिमान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा कार्यकर्ता एवं युवा समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने मेरा स्वाभिमान संस्था के कार्यालय बगहा 1 में प्रेस वार्ता के दौरान कही। दिनेश अग्रवाल ने बताया कि गंडक पार के ठकराहा में बीते बुधवार को मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के द्वारा एक जनसभा आयोजित की गई थी।जिसमें समाज के कल्याण के लिए संस्था के सदस्य संजीवनी कार्ड बांटने की बात कह रहे थे। क्या क्या योजनाएं हैं और आप सभी को इसमें क्यों जुड़ना चाहिए आदि की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही थी।इस बीच एक असामाजिक तत्व जो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। जो जनसभा के मंच पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लग गए और जनता को उल्टा सीधा बोलने लगे।उनको मैंने समझाया लेकिन वे नहीं माने।दिनेश अग्रवाल ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जनसभा में इस तरह की हरकतें सहने योग्य नहीं हैं।उन्होंने प्रशासन से कारवाई की मांग की हैं साथ बताया कि समाज के कल्याण के लिए जब अच्छा हो रहा हैं तो इस तरह के असामाजिक तत्व अच्छे कामों को देखना नहीं पसंद करते हैं।जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से सुरक्षा की भी गुहार लगाई हैं।चुनाव लडने के विषय पर बोले दिनेश अग्रवाल: जब ऐसी घटनाएं होगी,जब एक सामाजिक संस्था अपने ही मातृभूमि पर काम नही कर पाएगी और लोग उसको दूसरे तरीके से देखेंगे की आप भाजपा के विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं तो फिर मुझे मजबूरीन फैसला लेना पड़ा कि जब जनता-जनार्दन का भरपूर प्रेम और आशीर्वाद मिल रहा हैं तो क्यों नहीं राजनीतिक रूप से इसकी लड़ाई लड़ी जाए। मैंने कहा भी पार्टी हाई कमांड मौका देती हैं तो मैं कार्य करूंगा।अगर नहीं भी देती हैं तो जनता के हित के लिए आगे मुझे निर्दलीय के लिए काम करना पड़ेगा साथ ही दिनेश अग्रवाल ने मेरा स्वाभिमान संस्था के उपलब्धियों को भी गिनवाया। उन्होंने बताया मेरा स्वाभिमान संस्था द्वारा अभी 30,000 लोगों का संजीवनी कार्ड बनाया जा चुका हैं। अगले जनवरी तक दो लाख लोगों का संजीवनी कार्ड बनाने कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि मेरा स्वाभिमान संस्था द्वारा चम्पारण के देवतुल्य लोगो को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं रोजगार के क्षेत्र में संस्था द्वारा चलाई का रही हैं।जिसके तहत विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।जिसमें संजीवनी कार्ड के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में वैसे मेधावी छात्र जो सिविल सेवा की तैयारी तैयारी करना चाहते है, लेकिन पैसे के अभाव में वे कुछ कर नहीं पाते उन्हें कोचिंग की में 75% तक की सहायता दी जाएगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में संजीवनी कार्ड के द्वारा 1 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 1 से 2 लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ दिया जायगा तथा परिवार के मुखिया की आकस्मिक दुर्घटना होने पर 50 हजार से 1.50 लाख तक की आर्थिक मदद तथा मृत्यु की परिस्थिति में 2 लाख तक की आर्थिक मदद दी जाएगी।कृषि के क्षेत्र में वैसे सीमांत किसान जो भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के एफपीओ के तहत रजिस्टर्ड हैं,उनकी फसल की बाढ़ या सुखाड़ से क्षति होने पर लागत मूल्य का 80% तक सहायता। रोजगार के क्षेत्र में युवाओं के लिए दो सप्ताह का प्रशिक्षण देकर संस्था द्वारा रोजगार मुहैया कराया जायेगा साथ ही माननीय राज्यसभा सांसद तथा लोकसभा सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से बगहा पुलिस जिला सहित सिकटा की मुख्य रेल समस्या पर भी ध्यानाकृष्ट कराता हूँ कि लोकसभा (संसद भवन) तथा राज्यससभा में अपने स्तर से आवाज उठाये तथा बगहा पुलिस जिला सहित सिकटा के जनता को पटना सहित रेलगाडियो की सुविधा विभिन्न उपलब्ध कराये।

Suraj Kumar

Chief Editor - Surya News 24 Edior - Preeti Vani & Public Power Newspaper Owner - Etion Network Private Limited President - Suraj Janhit Association Address - Deeh Deeh Unnao UP Office Address - 629,Moti Nagar Unnao

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!