श्री राम जानकी शैक्षिक एवं कल्याण समिति द्वारा किया गया कंबल वितरण
श्री राम जानकी शैक्षिक एवं कल्याण समिति द्वारा किया गया कंबल वितरण
मुख्य अतिथि धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गणेश प्रसाद साहा पुलिस अधीक्षक खीरी को किया गया आमंत्रित
रिपोर्ट, फारूक अख्तर, लखीमपुर खीरी
विकासखंड ईसानगर के अंतर्गत ग्राम सभा हसनपुर कटौली में श्री राम जानकी महाविद्यालय हसनपुर कटौली व श्री राम जानकी शैक्षिक एवं कल्याण समिति के माध्यम से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी व विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी गणेश प्रसाद साहा को आमंत्रित किया गया। कारण वश मुख्य अतिथि विनोद शंकर अवस्थी कार्यक्रम स्थल में नहीं आ सके,भाई गोपाल शंकर अवस्थी ने कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मौजूद रहे। राम जानकी महाविद्यालय हसनपुर कटौली के संरक्षक राम मोहन अवस्थी व प्रबंधक जितेंद्र कुमार अवस्थी तथा श्री राम जानकी शैक्षिक एवं कल्याण समिति के माध्यम से कुल 100 कंबलों का वितरण किया गया सर्दी के मौसम में गिरते पारा के बीच बढ़ी ठण्ड के दौरान कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी दो गुनी हो गई। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक ने एस पी गणेश साहा व सी ओ पी पी सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ईसानगर, थानाध्यक्ष अजय राय खमरिया, कोतवाल दिनेश सिंह धौरहरा कोतवाली, चौकी प्रभारी हसनपर कटौली धर्मेंद्र कुमार सिंह, अनूप कुमार अवस्थी,सत्येंद्र कुमार अवस्थी, डॉ राम लखन तिवारी कार्यक्रम में मौजूद रहे