ArchitectureBest News StoryBiographyFeaturedGadgetsMobile PhonesRecipesTechnologyTravelUncategorizedWorldझमाझम ख़बरदेश दुनिया

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बगहा में आन बान शान से किया गया ध्वजारोहण

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बगहा में आन बान शान से किया गया ध्वजारोहण

 

भास्कर दिवाकर

बगहा।75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बगहा में आन बान शान से ध्वजारोहण किया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम अनुमंडलीय मैदान में आयोजित किया गया।अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. अनुपमा सिंह, डीएसपी कुमार देवेंद्र सयुक्त रूप से अनुमंडलीय मैदान के परेड का निरीक्षण किया तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. अनुपमा सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और परेड की सलामी ली। बगहा नगर के विमलबाबू खेल मैदान व पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और साथ ही एसडीएम के साथ परेड का निरीक्षण किया।बिहार गृह रक्षा वाहिनी बगहा कार्यालय में डीएसपी एके वर्मा,बगहा अनुमंडल अंतर्गत नगर परिषद कार्यालय में नप सभापति पुष्पा गुप्ता, बगहा दो प्रखंड परिसर में प्रमुख शिवकुमारी देवी,बाल विकास परियोजना कार्यालय बगहा दो में सीडीपीओ सावित्री दास,प्रखंड बगहा एक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन,अनुमंडलीय अस्पताल में डा. के बी एन सिंह,शहरी पीएचसी में डा राजेश सिंह नीरज, प्रखंड संसाधन केंद्र बगहा दो में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फुदन राम, प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली में धीरेंद्र पत तिवारी,महिला कॉलेज में डा अरविन्द तिवारी, सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल में डा सीमा गुप्ता, मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष सह भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल पटखौली ओपी में नितेश कुमार,बगहा थाना में मुन्ना कुमार सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी आन बान शान से ध्वजारोहण किया गया।वही बगहा अनुमंडलीय मैदान में एसडीएम ने सभी को संबोधित करते हुए बगहा अनुमंडल मुख्यालय के उपलब्धियों को गिनाते हुए सरकार की जनकल्याणकारी और महत्त्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की साथ ही अनुमंडल में बेहतर प्रदर्शन करने वालों झाकियों का चयन कर अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही पुलिस बलों, स्काउट एवं गाइड के सदस्यों, विभिन्न स्कूली बच्चों सहित बीएलओ को सम्मानित किया गया।वही विमालबाबू खेल मैदान में एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पुलिस पदाधिकारियों,कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए वर्तमान समय के वास्तु स्थिति के बारे विस्तृत जानकारी साझा किया।इस दौरान एएसपी पुलिस अभियान द्विवेश कुमार मिश्र, डीसीएलआर दीक्षित श्वेतम, कार्यपालक दंडाधिकारी वीरेंद्र कुमार,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अभय कुमार, प्रखंड सह अंचल बगहा एक और दो बीडीओ रवि रंजन, जयराम चौरसिया, सीओ दीपक कुमार, राजस्व अधिकारी कौशकी चौबे,सीडीपीओ बगहा दो सावित्री,दास,एमओ बगहा एक और दो प्रतिमा कुमारी, प्रशांत कुमार पांडेय सहित बीईओ, बीएओ सहित तमाम कर्मी और पुलिस बल और स्कूली बच्चे बच्चियां मौजूद रहे।

Suraj Kumar

Chief Editor - Surya News 24 Edior - Preeti Vani & Public Power Newspaper Owner - Etion Network Private Limited President - Suraj Janhit Association Address - Deeh Deeh Unnao UP Office Address - 629,Moti Nagar Unnao

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!