जनता दरबार में उपस्थित परिवादी का हर हाल में हो निपटारा -एसडीएम डॉ० अनुपमा सिंह
जनता दरबार में उपस्थित परिवादी का हर हाल में हो निपटारा -एसडीएम डॉ० अनुपमा सिंह
एसडीएम द्वारा अधिकारियों व थानाध्यक्षों के मौजूदगी में कुल 6 भूमि विवाद से संबंधित वाद का किया गया सुनवाई
भास्कर दिवाकर
बगहा।बगहा अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन, डॉ0 अनुपमा सिंह (भा0प्र0से0) अनुमंडल पदाधिकारी बगहा की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमे कुल 6 भूमि विवाद से संबंधित वाद का सुनवाई किया गया एवं संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को 15 दिनों के अंदर निस्तारण का आदेश दिया। बगहा-1 अंचल के 4 मामले,बगहा-2 से 1 मामला एवं भैरोगंज से 01 मामला कुल 6 मामलों पर सुनिवाई की गई।एसडीएम ने अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निदेश दिया की जनता दरबार में उपस्थित परिवादी का हर हाल में वाद का निपटारा करना सुनिश्चित करेंगे।जनता दरबार मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा,कुमार देवेंद्र, अंचल अधिकारी बगहा एक, बगहा दो दीपक कुमार,राजस्व अधिकारी बगहा एक एवं थाना प्रभारी बगहा मुन्ना कुमार, पटखौली ओपी प्रभारी नितेश कुमार एवं भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव के साथ-साथ परिवादियों की उपस्थित रही।#ब्रेकिंग न्यूज