नरकटियागंज के हरसरी श्री रामजानकी मंदिर पहुंचे भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल
प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सह अष्ठ्याम समापन के दौरान हरसरी श्री रामजानकी मंदिर पहुंचे मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष सह भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल
नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता दर्शन प्राप्त कर किए प्रसाद ग्रहण
भास्कर दिवाकर
बगहा। नरकटियागंज के हरसरी में नवनिर्मित श्री रामजानकी मंदिर में भगवान राम,लक्ष्मण और माता सीता के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ एवं अष्ट्याम के समापन दिवस(पूर्णाहुति और भंडारा )पर मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष सह भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल पहुंचे।सर्वप्रथम दिनेश अग्रवाल ने श्री रामजानकी मंदिर में श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता का दर्शन प्राप्त कर आशीर्वाद लिया और जय श्री राम,जय सियाराम आदि का उच्चारण किया।तपश्चात भंडारा एवं सहभोज में प्रसाद ग्रहण किए। दिनेश अग्रवाल राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे से मिलकर उनसे कुशल क्षेम लिया और राज्यसभा सांसद के सौंजन्य से हरसरी में कराए गए नवनिर्मित श्री रामजानकी मंदिर की भूरी-भूरी प्रशंसा किए। दिनेश अग्रवाल ने कहा कि मंदिर निर्माण कराना ही कई पुण्य समान हैं।जो सदैव राज्यसभा सांसद को इस नवनिर्मित मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से पीढ़ी दर पीढ़ी यश,सम्मान मिलता रहेगा। प्राण प्रतिष्ठा सह अष्ट्याम होने से क्षेत्र में आध्यात्मिक और नए ऊर्जा की अनुभूति होती हैं और शांति मिलती हैं।इस दौरान एसएसबी के डीआईजी सुरेश सुब्रह्मण्यम ,21वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रकाश,44वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट नेगी और नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक,उमेश अग्रवाल,जितेंद्र गुप्ता,पीके के अलावे कई गणमान्य और श्रद्धालु मौजूद रहे।