नवनिर्मित श्री रामाजनकी मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सह अष्ट्याम का हुआ समापन, भंडारा एवं सहभोज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
राज्यसभा सांसद के सौजन्य से नवनिर्मित श्री रामाजनकी मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सह अष्ट्याम का हुआ समापन, भंडारा एवं सहभोज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सह अष्ट्याम के बारे में राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने दी विस्तृत जानकारी
पूर्णाहुति में पहुंचे श्रद्धालुओं ने नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम,लक्ष्मण और माता सीता का दर्शन कर किए प्रसाद ग्रहण
22 जनवरी को अपने-अपने घरों में मनाएं दीपावली — राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे
भास्कर दिवाकर
बगहा।नरकटियागंज अंतर्गत हरसरी में राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे के सौजन्य से नवनिर्मित श्री रामजानकी मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सह अष्ट्याम का शुक्रवार को विधिवत रूप से समापन हो गया। यज्ञ की पूर्णाहुति के दौरान राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और इनकी पत्नी अल्का दुबे मंत्रोच्चारण के बीच आहुति दिए और मंदिर परिसर की परिक्रमा करते हुए पूजा अर्चना किए।वही भारी संख्या में पूर्णाहुति में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी हवन कुंड में आहुति दिए और भंडारे एवं सहभोज में प्रसाद ग्रहण किए। इस दौरान जय श्री राम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सह अष्ट्याम के समापन पर आयोजित भंडारा एवं सह सहभोज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंच रहे और जहां मंदिर में भगवान श्री राम,लक्ष्मण और माता सीता का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किए। प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सह अष्ट्याम के समापन के अंतिम दिन राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने कहा कि नरकटियागंज के हरसरी में श्री रामजनकी मंदिर का नवनिर्माण कराया गया और नवनिर्मित श्री रामजानकी मंदिर में भगवान श्री राम,लक्ष्मण और माता सीता के प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सह अष्ट्याम को लेकर 15 से 19 जनवरी में भव्य जलयात्रा एवं अधिवास,अन्याधिवास, विग्रह स्थापना और आज पूर्णाहुति किया गया साथ ही भंडारा एवं सहभोज का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सह अष्ट्याम मनुष्य की आत्मा को शुद्ध करता है और जीवन में शांति लाता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का कर्तव्य धरती पर अवतरित सभी जीवों की रक्षा करना है।एक-दूसरे का भला करके ही मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है और इस नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम,लक्ष्मण और माता सीता की पूजा-अर्चना से लोगों को आत्मिक शांति और सुकून मिलेगा। यहां पर भगवान के दर्शन करने से मन शुद्धि और आत्मा को शांति मिलती है। जैसे मैंने खुद यहां अनुभव किया है साथ ही राज्यसभा सांसद श्री दुबे ने बताया कि हम सभी के भगवान श्री राम एवं माता सीता का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाला है।भगवान श्री राम और माता सीता के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में अपार हर्ष का माहौल है।देश के विभिन्न जगहों में भगवान श्री राम एवं माता सीता के लिए पूजा अर्चना किया जा रहा है और बिहार में भी 22 जनवरी को दीपावली मनाकर श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनायी जायेगी। सभी लोगों से 22 जनवरी को आस पास के मंदिरों में भजन कीर्तन करें और अपने-अपने घरों में दीपावली मनाएं।इस मौके पर बगहा विधायक राम सिंह, प्रदीप दुबे,रंजू चौबे,अर्जुन सोनी,केशव चौबे,पवन वर्मा,सोमेश पाण्डेय,मनोज सिंह,मीडिया प्रभारी हृदया दुबे,सांसद प्रतिनिधि ऋतु जयसवाल,अफरोज अख्तर, केशव चौबे,नंदकिशोर राम,अचिंत्य कुमार लल्ला, ओमनिधि वत्स,सुजीत चौरसिया,नागेंद्र प्रसाद,दीपक राही,धनजय यादव,मनोज दुबे,अशोक दुबे, सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता और श्रद्धालु मौजूद रहें।