प्राण प्रतिष्ठा से उल्लासित राम भक्तों ने गाजे बाजे के साथ निकाली भव्य श्री राम यात्रा एवं बाइक रैली
प्राण प्रतिष्ठा से उल्लासित राम भक्तों ने गाजे बाजे के साथ निकाली भव्य श्री राम यात्रा एवं बाइक रैली
रिपोर्ट, फारूक अख्तर ब्यूरो प्रमुख लखीमपुर खीरी
22जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से गाँवों से लेकर शहरों तक माहौल राममय है, रामदरबार की झांकी सहित रामनाम शोभा यात्रा, बाइक रैली, पद यात्रा, रामायण पाठ, राम नाम जप,भजन कीर्तन आदि कार्यक्रमों के चलते गाँवों से शहरों तक सब जश्न में डूबे हुए हैं।
ग्राम पंचायत हसनपुर कटौली में राम भक्तों द्वारा अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य श्री राम यात्रा एवं बाइक रैली का आयोजन बाजे गाजे के साथ किया गया। प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित राम भक्तों द्वारा निकाली गई बाइक रैली व शोभा यात्रा हनुमान मंदिर व महादेव मंदिर से शुरू होकर हनुमानगढ़ी मंदिर सेमरिया जाकर संपन्न हुई।जहाँ पर सभी ने हनुमान गढ़ी में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित राम भक्तों द्वारा निकाली गई बाइक रैली में बड़ी संख्या में हाथ में ऊँची राम पताका लिए जयजयकार करते राम भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना अध्यक्ष ईसानगर देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हसनपुर कटौली लल्लन सिंह नें फोर्स के साथ शांतिपूर्ण तरीके से शोभा यात्रा संपन्न कराई।
इस दौरान हरिओम गिरी नागा बाबा,ग्राम प्रधान दिनेश दीक्षित,राम जी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉक्टर रईस अहमद,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार रस्तोगी,प्रदीप गुप्ता,पम्मू जायसवाल अमरीश कुमार,अनिल राज, प्रमोद रस्तोगी,रमेश रस्तोगी सत्यम पोरवाल, दिनेश शुक्ला,रामपाल शुक्ला एवं सैकड़ों की संख्या में राम भक्त शामिल रहे।