Best News StoryFeaturedMake it ModernUncategorizedझमाझम ख़बरदेश दुनिया
बीडीओ ने निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित पंचायत सचिवों व आवास सहायकों से पूछा स्पष्टीकरण
बीडीओ ने निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित पंचायत सचिवों व आवास सहायकों से पूछा स्पष्टीकरण
भास्कर दिवाकर
बगहा। जिला निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में निर्वाचन मतदाता सूची डीएसई एवं पीएसई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसमें बीएलओ द्वारा मतदान से संबंधित चेकलिस्ट का सत्यापन कर जांच रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में जमा करने के लिए 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसमें प्रखंड बगहा दो अंतर्गत चार पंचायत सचिव शंभूनाथ पांडे, जलेश्वर नाथ मिश्र ,पारस राव व पारस राम समेत आवास सहायक मंतोश कुमार, प्रभाकर पंडित, अमित कुमार एवं अखिलेश कुमार ड्यूटी से गायब रहने पर बीडीओ जयराम चौरसिया ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है।