श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम का निमंत्रण घर घर जाकर दिया तथा लोगो से 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के दिन दीपावली जैसा त्योहार मनाने का किया आह्वान–दिनेश अग्रवाल
लौरिया प्रखण्ड में श्रीराम जानकी मंदिर में दिनेश अग्रवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर स्वच्छता अभियान चलाया
सात दिवसीय श्री राम खिचड़ी महाप्रसाद कार्यक्रम के तहत पांचवें दिन नरकटियागंज के चमुआ पंचायत के सैदपुर रमौली ग्राम के दलित बस्ती में दिनेश अग्रवाल ने एक मुट्ठी दाल तथा एक मुट्ठी चावल घर-घर जाकर जय श्री राम का नारा देकर मांगा
श्रीराम खिचड़ी महाप्रसाद बनवाया और समाज के शोषित,वंचित और अत्यंत पिछड़े लोगो के साथ दिनेश अग्रवाल ने बैठकर महाप्रसाद का भोग लगाया तथा लोगो से आशीर्वाद लिया
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम का निमंत्रण घर घर जाकर दिया तथा लोगो से 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के दिन दीपावली जैसा त्योहार मनाने का किया आह्वान–दिनेश अग्रवाल
आप सभी भी अपने मुहल्ले, गांवों के मंदिरों सहित अपने घरों में दीप जलाकर भगवान श्री राम का करें स्वागत–दिनेश अग्रवाल
भास्कर दिवाकर
बगहा।भाजपा नेता सह युवा समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंदिर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत लौरिया प्रखण्ड के श्रीराम जानकी मंदिर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर की साफ-सफाई किया। उसके बाद राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे के पैतृक निवास नरकटियागंज के हरसरी में श्री रामजानकी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात आयोजित प्रसाद कार्यक्रम में भाग लिया तथा आशीर्वाद लिया।तत्पश्चात दिनेश अग्रवाल ने सात दिवसीय श्री राम खिचड़ी महाप्रसाद कार्यक्रम आयोजन के तहत पांचवें दिन नरकटियागंज प्रखंड के चमुआ पंचायत के सैदपुर रमौली ग्राम के दलित बस्ती में दिनेश अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक मुट्ठी दाल तथा एक मुट्ठी चावल घर-घर जाकर जय श्री राम का नारा देकर मांगा तथा साथ ही श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम का निमंत्रण घर-घर जाकर दिया तथा लोगो से 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के दिन दीपावली जैसा त्योहार मनाने का आह्वान किया। दिनेश अग्रवाल ने घर- घर से मांगे एक मुट्ठी दाल और एक मुट्ठी चावल का सम्मिश्रण करके श्रीराम खिचड़ी महाप्रसाद बनाया।श्रीराम खिचड़ी महाप्रसाद बनवाया और समाज के शोषित,वंचित और अत्यंत पिछड़े लोगो(हरिजन) के साथ बैठकर महाप्रसाद का भोग लगाया तथा लोगो से आशीर्वाद लिया।कुछ दिन पूर्व मालदीव में फंसे शेख मेराज जो दलालों के चंगुल में फंस कर मालदीव में डेंगू का शिकार हो गया था और उसके घर वाले वापसी के लिए सारी कोशिशें कर चुके थे,तब दिनेश अग्रवाल ने विदेश मंत्रालय से पहल कर सकुशल घर वापसी कराया।इससे उत्साहित शेख मेराज के पिता मोहम्मद रइस परिजनों और ग्रामवासियों सहित रमौली चौक पर भव्य स्वागत किया और कोटिशः धन्यवाद देकर खुशी जाहिर की। वहां उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए दिनेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दी जाने वाली सारी योजनाओं के बारे में बताया तथा मेरा स्वाभिमान संस्था द्वारा संजीवनी कार्ड के माध्यम से मिलने वाले शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि एवं रोजगार के बारे में बिंदूवार सभी योजनाओं के बारे में बताते हुए उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में बताया।दिनेश अग्रवाल ने श्री राम जन्मभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 500 वर्षों बाद हम सभी के आराध्य भगवान श्री राम एवं माता सीता रानी का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाला है। राम और सीता के प्राण प्रतिष्ठा से देश में अपार हर्ष व्याप्त है। देश के विभिन्न कोनों में भगवान श्री राम एवं माता सीता रानी के लिए पूजा अर्चना भी किया जा रहा है। आप सभी भी अपने मुहल्ले के मंदिरों सहित अपने घरों में दीप जलाकर भगवान श्री राम का स्वागत करे।
तत्पश्चात दलित परिवारों के बच्चों सहित ग्रामवासियों के साथ बैठकर दिनेश अग्रवाल ने प्रसाद लिया और समाज को यह संदेश दिया की जाति वर्ण का कोई भेद भाव नहीं सब एक ही पिता के संतान हैं साथ ही ग्रामीणों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया और सभी को हनुमान चालीसा वितरित किया और बताया की कलयुग के देवता हनुमान जी हमारे सारे कष्टों को हरने वाले हैं।हमे नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। जय श्री राम का नारा लगाते हुए पूरे बाजार में झंडा पताका तथा जय घोष के साथ निमंत्रण बांटा गया और अयोध्या धाम चलने के लिए ग्रामीणों को आह्वान किया। इस दौरान मेरा स्वाभिमान संस्था के महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेंद्र कुमार,कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,पंचायत प्रमुख प्रेम शंकर सिंह,अशोक राव,प्रेम किशोर,नरेश यादव,सनी कश्यप,दीपक गुर्जर, डी.एन.शुक्ला,अमित वर्णवाल इत्यादि सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।