टेसरहिया बथवरिया पंचायत में दिनेश अग्रवाल का किया गया जोरदार स्वागत अभिनंदन, ग्रामीणों में वितरण किया गया संजीवनी कार्ड
मेरा स्वाभिमान किसान कल्याण योजना का लाभ देने टेसरहिया बथवरिया पंचायत पहुंचे दिनेश अग्रवाल
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने दिनेश अग्रवाल को अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर किया जोरदार स्वागत अभिनंदन
पंचायत के सैकड़ों लोगों में वितरण किया गया संजीवनी कार्ड
आनेवाले दिनों में विभिन्न पंचायतों के पचास हजार ग्रामीणों के परिवारों को योजनाओं का दिया जाएगा लाभ-दिनेश अग्रवाल
भास्कर दिवाकर
बगहा।किसान कल्याण कार्यक्रम योजना के तहत दिनेश अग्रवाल ने विगत 03 अक्तूबर 2023 दिन – मंगलवार को बगहा एक प्रखण्ड के टेसरहिया बथवरिया पंचायत के पंचायत भवन के प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों के बीच मेरा स्वाभिमान किसान कल्याण योजना का लाभ लोगो को बताया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में दिनेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात टेसरहिया बथवरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन चौधरी ने अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर दिनेश अग्रवाल का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।पंचायत भवन के प्रांगण में जयप्रकाश मिश्र के प्रयास से भारी बरसात के बावजूद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।मौजूद ग्रामीणों के बीच मेरा स्वाभिमान किसान कल्याण योजना का लाभ लोगो को बताते हुए दिनेश अग्रवाल ने कहा की जैसे यशस्वी प्रधानमंत्री ने सपनों का भारत बनाने का सपना लेकर सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए विकास कार्य की ओर अग्रसर हैं,ठीक वैसे ही उनके सपनों को साकार करते हुए सभी जाति,धर्म,संप्रदाय से ऊपर उठकर घर घर तक अपनी योजनाओं का लाभ पहुचाऊंगा। जिसके तहत संजीवनी कार्ड के माध्यम से प्रत्येक घर के एक अठारह वर्ष तक के बच्चों का एक से तीन लाख तक स्वास्थ्य बीमा लाभ,किसानों के हित में फसल बीमा योजना,पशु बीमा योजना,सिविल सेवा की तैयारी में प्रयासरत मेधावी छात्रों को 75% तक कोचिंग शुल्क में संस्था द्वारा सहयोग तथा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार का अवसर अपनी संस्था के माध्यम से उपलब्ध कराने की बात कही।दिनेश अग्रवाल ने बताया की अभी अपनी योजना का लाभ टेसरहिया बथवरिया पंचायत के ग्रामीणों को दे रहा हूं,आनेवाले दिनों में चंद्रहा रूपवलिया,मानपुर मकरी,गुदगुदी समेत अन्य पंचायतों के पचास हजार ग्रामीणों के परिवारों को योजन का लाभ दिया जायेगा।मौके पर भाजपा नेता लाल साहेब पांडेय,महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेन्द्र कुमार, प्रचार प्रमुख अमित शर्मा,कार्यकारी सदस्य रवि सिंह,सन्नी कश्यप समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।