बगहा में दो दिवसीय दिव्यांगता परीक्षण शिविर का वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने किया शुभारंभ, परीक्षण शिविर में दो दर्जन से अधिक दिव्यांगजनों का हुआ जांच
बगहा में दो दिवसीय दिव्यांगता परीक्षण शिविर का सांसद ने किया शुभारंभ, परीक्षण शिविर में दो दर्जन से अधिक दिव्यांगजनों का हुआ जांच
28 फरवरी को बुनियादी केंद्र बगहा दो में सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु होगा दिव्यांगता परीक्षण
आज दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पुण्यतिथि पर चौतरवा में स्वास्थ्य शिविर का किया जाएगा आयोजन
भास्कर दिवाकर
बगहा।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना द्वारा बुनियादी केंद्र कार्यालय,ब्लॉक कैंपस एफसीआई गोदाम के पीछे बगहा दो आयोजित दो दिवसीय दिव्यांगता परीक्षण शिविर का मंगलवार को वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार के द्वारा शुभारंभ किया गया। परीक्षण शिविर में दिव्यांगजनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस परीक्षण शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को),कानपुर के आए पुनर्वास विशेषज्ञ में ऑडियोलॉजिस्ट श्रवण विशेषज्ञ ज्ञानेन्दु कुमार सिंह, पी एंड ओ प्रोस्थेटिक्स/ऑर्थोटिक्स, कृत्रिम विशेषज्ञ डॉ.विनय कुमार, डाटा ऑपरेटर मोहित तिवारी के द्वार दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के पैर,आंख,कान,ट्राईसाईकिल, मोटरसाइकिल,बैसाखी,वॉकिंग स्टिक,क्लीपर,कृत्रिम पैर आदि का परीक्षण कर आवश्यक कागजातों का जांच के पश्चात जमा किया गया।वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने बताया कि बगहा दो ब्लॉक कैंपस में स्थित बुनियादी केंद्र बगहा दो में दो दिवसीय दिव्यांगता परीक्षण शिविर लगाकर दो दर्जन से अधिक दिव्यांगजनों का जांच किया गया।जिन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना एडिप अंतर्गत दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जायेंगे। वही 28 फरवरी बुधवार को भी दिव्यांगता परीक्षण शिविर लगा रहेगा।जो भी दिव्यांगजन और वृद्धजन छूटे हुए हैं।वे शत प्रतिशत इसका लाभ लें।सांसद सुनील कुमार ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा और मदद ही हमारा धर्म और सबसे बड़ी सेवा है।सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को मिल सके, इसी उद्देश्य को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। एलिम्को,कानपुर के ऑडियोलॉजिस्ट,श्रवण विशेषज्ञ ज्ञानेन्दु कुमार सिंह ने बताया कि एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को विभिन्न उपकरण आदि जैसे श्रवण यंत्र,छड़ी मानसिक दिव्यांगजन हेतु किट, नेत्रहीन दिव्यांगजन के लिए किट एवं कृत्रिम अंग आदि के लिए दिव्यांगजनों और वृद्धजनों का परीक्षण किया गया साथ उन सभी से आधार कार्ड,यूडीआईडी दिव्यांगता प्रमाण,आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति लिया गया।दिव्यांगजनों के सफल परीक्षण के उपरांत उन्हे पंजीकरण की रसीद दी गई,जिसमें उनको विवरण के साथ उन्हें आवंटित किए जाने वाले सहायक अंग एवं उपकरण का नाम अंकित हैं। वही दिव्यांगता परीक्षण शिविर के समाप्ति के पश्चात बुनियादी केंद्र कार्यालय बगहा दो का निरीक्षण किया किया और बुनियादी केंद्र के पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।इस दौरान सांसद ने बुनियादी केंद्र बगहा दो में मौजूद जांच उपकरण आदि की सराहना किये।आगे सांसद सुनील कुमार ने बताया कि 28 फरवरी को प्रखंड बगहा एक के कमल प्लॉट चौतरवा में दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बगहा अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरो द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को जांचोपरांत उनमें नि:शुल्क दवाई भी वितरण किए जायेगेमौके पर बुनियादी केंद्र की प्रबंधक अस्मिता कुमारी, जदयू जिलाउपाध्यक्ष राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह,अशोक पटेल, मो. निजामुद्दीन,वार्ड पार्षद जितेंद्र राम, अखिलेश गिरी,सतेंद्र कुमार,राजीव सिंह सहित तमाम दिव्यांगजन आदि उपस्थित थे