बगहा नगर थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार की संध्या पहर महाशिवरात्रि पूजन सह प्रसाद वितरण कार्यक्रम का किया गया
बगहा नगर थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि पूजन कार्यक्रम सह प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
निज संवाददाता
बगहा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बगहा नगर थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार की संध्या पहर महाशिवरात्रि (शिव पार्वती) पूजन कार्यक्रम सह प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही पुलिस पब्लिक के बीच पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। पुलिस पब्लिक कार्यक्रम का व्यवस्थापक जदयू नेता सह किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह उर्फ विमलेंदु सिंह के द्वारा किया गया साथ ही मंच संचालन भी किये।संयोजक पुलिस अंचल निरीक्षक संजय कुमार पाठक रहे। कार्यक्रम में आएं आंगुतको अतिथियों और गणमान्य लोगों ने शिव मंदिर में भगवान महादेव का दर्शन कर पूजा अर्चना किया तपश्चात प्रसाद ग्रहण किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बगहा पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज व विशिष्ट अतिथि बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र सहित सभी थानों के तमाम थानाध्यक्ष एवं पुलिस प्रशासन के साथ दर्जनो पत्रकारों व कई समाजसेवियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर समानित किया गया।इस मौके पर पत्रकार इजरायल अंसारी, मुरारी शरण तिवारी ,रवीश मिश्रा,निर्भय कुमार,विजय कुमार शर्मा, दिवाकर कुमार,अमन कुमार,संजीत तिवारी,नीरज कुमार,इम्तियाज आलम सहित बिधान पार्षद भीष्म साहनी, भाजपा नेता सह मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के संस्थापक दिनेश अग्रवाल,दीपक राही,जितेंद्र राव,पुर्व नगर परिषद चैयरमैन प्रतिनिधि फिरोज आलम,वर्तमान बगहा एक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पारस बैठा सहित सैकड़ों की तादात में महिला पुरुष पुलिस बल अमन कुमार सिंह,मुकेश कुमार एवं समाजसेवी,गणमान्य लोगों की मौजूदगी थी ।