महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव की बारात निकाली गई
सफीपुर उन्नाव तहसील क्षेत्र के शिवालयों मे महा शिवरात्रि का पर्व शिव भक्तो ने बड़े ही धूमधाम से मानकर कस्बे में भगवान शिव की बारात निकाली बारात में निकली झांकियां जो मुख्य केंद्र का आकर्षण बनी रही भक्तो ने जमकर बाबा भोलेनाथ के जमकर जयकारे लगाए नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि समेत सैकड़ों नगर वासी शिव की बारात में शामिल हुए
महा शिवरात्रि के पर्व ग्रामीण अंचलों समेत नगर के सभी शिव मंदिरों पर सुबह से भक्तो ने पूजा अर्चना की जो देर शाम तक चलती रही वही नगर स्थित मोटेश्वर महादेव मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली गई जो गुलाब बिल्डिंग रोड़ राहत गंज बाजार हरदोई उन्नाव मार्ग से गुजरी जगह जगह भक्तो ने प्रसाद का वितरण किया शिव की बारात में अनेकों प्रकार की झांकियां भी शामिल रही नगर पंचायत अध्यक्ष गरिमा बाजपेई के पति सौरभ बाजपेई उर्फ राजा बेटा समेत सैकड़ों नगरवासी शिव जी की बारात में शामिल होकर जमकर भोलेनाथ के जयकारे लगाए।
24 सूर्य न्यूज़ रिपोर्टर हरिओम ✍️