राम कथा वाचक श्री रघुनंदन दास के गुफा मंदिर पहुंचने पर माल्यार्पण कर भक्तों ने किया स्वागत, पौधा देकर यज्ञ कर्ता श्री दामोदरदास को किया गया सम्मानित।
निज संवाददाता
बगहा।अगामी 29 मार्च 2024 से खाकी बाबा की तपोभूमि गुफा मंदिर नारायण पुर घाट के प्रांगण में होने वाले श्री राम नौ कुंडी महायज्ञ के अनुष्ठान की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।इस अवसर पर राम कथा वाचन हेतु श्री रघुनंदन दास हरिद्वार से पधार चुके हैं। उक्त जानकारी नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने दिया।आज उनके स्वागत में गुफा मंदिर के नवनिर्मित यज्ञशाला के सामने श्री रघुनंदन दास और आयोजनकर्ता श्री दामोदर दास को माला पहनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मोतिहारी में व्यू 180 के नाम से कोचिंग संचालक अभिषेक शर्मा ने अपनी ओर से नाशपाती का पौधा और लोगों के भोजन हेतु 1000 थाली श्री दामोदर दास को समर्पित किए। स्वागत व अभिनंदन समारोह के अवसर पर वार्ड संख्या आठ के प्रतिनिधि कुंदन सिंह नैतिक जागरण मंच के कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद अरविंद कुमार सिंह माधवेंद्र पांडेय, अरुण कुमार सिंह,सचिव नीतू कुमार पाठक पवन कुमार,विवेक कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, श्री राजन कुमार उमेश सिंह,हीरालाल श्री राम दास जैसे कई भक्तगण मौजूद रहे।श्री दामोदर दास के अनुसार कल प्रातः 10 बजे से श्री राम नव कुंडी महायज्ञ हेतु कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 1100 बच्चियों के शामिल होने की संभावना है। यह कलश यात्रा पूरे नगर चौक के आला में धूप टॉकीज होते हुए कैलाशवा बाबा आश्रम होते हुए, पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी ।जहां बैंड बाजे के साथ रथ और राम सीता के स्वरूप की झांकी भी रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। 30 को अर्निंग मंथन के साथ महायज्ञ में आहुति का कार्यक्रम शुरू होगा संध्या 6:00 बजे से 9:00 बजे तक राम कथा होगी तत्पश्चात रामलीला का आयोजन रात्रि 9:00 बजे से होगा।