सुने घर से चोरों ने नगदी समेत पार कर दिया लाखो के जेवरात
उन्नाव हसनगंज कोतवाली से पांच सौ मीटर दूर सूने घर में अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर लाखों के जेवर सहित 90000 नकदी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के मौलवी खेड़ा गांव निवासी अब्दुल रशीद ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया। कि बुधवार सुबह परिवार के साथ आसीवन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में रिश्तेदारों में मांगलिक कार्यकम मे शामिल होने के लिए गए थे। घर में ताला बंद था शनिवार सुबह घर आने पर ताला खोल कर अंदर गए। तो कमरे का ताला व कमरे में बिखरा देख दंग गए। बक्से में रखी सोने के झुमके सोने का हर अंगूठी सहित 90000 रुपए नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल की है। इसके संबंध में कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलने पर दरोगा को जांच करने के लिए भेजा है। जांच के बाद अज्ञात चोरो पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर एक की मौत दो घायल
उन्नाव शनिवार को बाइक युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सीएससी केंद्र औरास में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया दोनों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है ।शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई घटना औरास थाना क्षेत्र के रामपुर खाज़डी की है। रामपुर खाज़डी गांव निवासी दीपू पुत्र नन्हे रैदास, लव कुश पुत्र कमलेश निवासी कारीमनगर थाना कासिमपुर हरदोई शिव शंकर पुत्र शिवलाल निवासी खजडी तीनों औरास से रामपुर खाज़डी गांव की तरफ से जा रहे थे। सभी रास्ते में सामने से आ रहा डंपर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए एक्सीडेंट की सूचना स्थानीय लोगों ने औरास पुलिस को दी सूचना पर इंस्पेक्टर रेखा सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को उपचार के लिए । औरास सीएससी केंद्र मे एंबुलेंस की मदद से लाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत्यु घोषित कर दिया लव कुश शिव शंकर की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बेहतर उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया पुलिस ने घटना की जानकारी घायल और मृतक परिजनो ने शव देखा रोने लेग। सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना पर कार्रवाई की गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
24 सूर्य न्यू़ज रिपोर्टर हरिओम ✍️