अर्बन पीएचसी की एएनएम की ट्रेन से कटकर हुई मौत, फैली सनसनी
ट्रेन से कटकर अर्बन पीएचसी की एएनएम की हुई मौत , फैली सनसनी,आत्महत्या की आशंका
भास्कर दिवाकर/निज संवाददाता
बगहा।बगहा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर कैलाश नगर स्थित एसएसबी कैंप के निकट रविवार रात्रि अर्बन पीएचसी की एएनएम रेलवे ट्रैक के डाउन लाइन पर कटकर मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों को मिली घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और आरपीएफ को सूचना दिया । जिस युवती की ट्रेन से कटकर मौत हुई।वह बगहा दो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम पद पर कार्यरत थी।जिसका की नाम ललिता कुमारी था। पटखौली थाना प्रभारी संजय कुमार और रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार और कर्मी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।आरपीएफ के इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार ने बताया कि बगहा रेलवे लाइन के पोल संख्या 286/6 एसएसबी कैंप से थोड़े पहले डाउन लाइन पर एक एएनएम की ट्रेन से कटने घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही ट्रेन से कटने से नर्स को गंभीरे चोटे लगी।जिससे उसका दाहिना पैर कट गया हुआ था और बाया पैर टूट गया हुआ था।हो हल्ला के पश्चात स्थानीय पीएचसी बगहा दो के डॉक्टर और कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर एएनएम ललिता कुमारी की पहचान किये।।जो अर्बन पीएचसी बगहा दो में कार्यरत थी।एएनएम कैसे यहां आई पीएचसी डॉक्टर और कर्मी को मालूम नही था।एक टूटी मोबाइल बरामद किया गया।जिसे पटखौली थाना अपने साथ लेकर गई।एएनएम ललिता के भाई हर्ष को दूरभाष के माध्यम से घटना के बारे में सूचना दी गई। पटखौली थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है। वही मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। घटना बगहा अर्बन पीएससी से एक किलोमीटर दूरी पर रेलवे ट्रैक से ललिता का शव रविवार को पुलिस ने 8:30 बजे रात्रि में बरामद किया। ललित का शव उसके रूम और अस्पताल से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर मिला। पुलिस को लगभग 30 फीट अलग टूटे-फूटे अवस्था में एएनएम का मोबाइल रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन से कटने के पहले रेलवे ट्रैक के पास बहुत देर तक एक लड़की बात करती नजर आई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।लेकिन प्रथम दृष्टि आत्महत्या का मामला प्रतीत होने की संभावना बताई गई।