भदेवना स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा श्री राम लीला का आयोजन
विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी छेत्र के भदेवना स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा श्री राम लीला का आयोजन
चकलवंशी l उन्नाव मोहिनी बिहारी सेवा संस्थान के तत्वाधान अयोध्या में प्रभु श्री राम के विराजमान होने के पावन अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा श्री रामलीला का आयोजन ग्राम भदेवना स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में किया जा रहा है
इस महायज्ञ का आयोजन 31 मार्च से 8 अप्रैल तक चल रहा है। इसमें वृंदावन के अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी महाराज टटिया स्थान वृन्दावन के द्वारा श्रीमद्भागवत गीता से जुड़े धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक पहलुओं पर विस्तार से व्याख्या की जा रही है।
इस रामलीला कार्यक्रम में आसपास के कई गांव के लोग अपनी भागीदारी दे रहे हैं। इसका आयोजन ठाकुर द्वारा मंदिर महंत श्री राम मोहन दास के द्वारा किया जा रहा है।
श्री राम मोहनदास ने बताया कि लगातार इस तरह का आयोजन श्री ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर भदेवना में किया जा रहा है। लोगों में धार्मिक भावना का विकास करने तथा अध्यात्म की ओर उन्मुख करने के लिए यह आयोजन हो रहा है।