भव्य श्री राम कथा में व्यास जी ने सुनाया राम वनगमन की कथा
भव्य श्री राम कथा में व्यास जी ने सुनाया राम वनगमन की कथा
उन्नाव, विकास खण्ड सिकन्दरपुर सिरोसी की ग्राम पंचायत परियर स्थित बाबा जंगलेश्वर धाम में चल रही भव्य श्री राम कथा में व्यास श्री छोटे सरकार शोभन द्वारा बरस रहा रामरस
परियर स्थित बाबा जंगलेश्वर धाम में चल रही सात दिवसीय भव्य श्री राम कथा के आज छठवें दिन कैकेयी द्वारा दासी मंथरा के सुझाव पर राजा दशरथ से अपने दो वरदान मांगे
पहले मे राम को चौदह वर्ष का वनवास और दूसरे में भरत को राजगद्दी, ऐसे विचित्र वरदान मांगने पर
जहाँ कुछ पल पहले समूचे अयोध्या नगर में खुशियाँ मनाई जा रही थी वहीं अगले पल दुखों का पहाड टूट पडा समूचा अयोध्या नगर शोक में डूब गया | भगवान् राम सभी माताओं से विदा लेकर माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वनवास के लिए चल देते हैं
रास्ते में गंगा को पार करने के लिए केवट की सहायता लेते हैं और गंगा पार करते है व्यास जी द्वारा ऐसी भावुकता से सुनाये गये मर्मज्ञ प्रसंग पर सभी भक्तों की आंखों से अश्रु धारा बहती दिखी |कथा में पहुंचे सदर विधायक पंकज गुप्ता ने भगवान् श्री राम की आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया | विपिन अवस्थी प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य, भाईजी सतीश बाजपेई डिप्टी चेयरमैन राष्ट्रीय पत्रकार महासभा ने विधायक पंकज गुप्ता को प्रतीक चिह्न व अंग वस्त्र से सम्मानित किया |