अंचल नाजीर ने यातायत डीएसपी पर मारपीट का लगाया आरोप, एसडीएम से न्याय की लगाई गई गुहार
यातायत डीएसपी पर अंचल नाजीर के साथ मारपीट का लगाया आरोप।
बगहा एसडीएम ने सीसीटीवी फुटेज जांच का दिया निर्देश।
— बिहार डेस्क
बगहा/निज संवाददाता
बगहा। अगामी लोकसभा चुनाव के दौरान वाहन कोषांग में तैनात अंचल नाजिर पप्पू कुमार ने यातायात डीएसपी दिलीप कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया हैं।वही नाराज अंचल व प्रखंड कर्मियों ने सोमवार को वाहन कोषांग के कार्यो को ठप कर दिया एवं इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी,बगहा डॉ.अनुपमा सिंह को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।कर्मियों के शिकायत पर एसडीएम ने इस मामले मे बगहा दो बीडीओ जयराम चौरसिया एवं सीओ निखिल कुमार को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करने का निर्देश दी हैं। समाचार के मुताबिक रविवार की रात करीब 10 बजे यातायात डीएसपी वाहन कोषांग पहुंचे।जहां उन्होने कोषांग के कर्मियों से ईधन हेतु तेल की मांग किया।ऐसे में अंचल नाजिर अपने घर जा रहे थे।सूचना मिलने के बाद नाजिर एसएसबी कैंप स्थित वाहन कोषांग पहुंचे।इसी दौरान किसी बात पर यातायात डीएसपी पूरी तरह से आग बबूला हो गए एवं अंचल नाजिर की पिटाई कर दी और इतना ही नहीं यातायात डीएसपी ने अंचल नाजिर को थाने पर रखा गया ।बाद में इसकी सूचना बगहा दो सीओ को मिली।सुचना प्राप्त होते ही अंचल बगहा दो के अंचलाधिकारी निखिल कुमार एवं बीडीओ जयराम कुमार चौरसिया थाने पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद यातायात डीएसपी ने अंचल नाजिर को छोड़ा।इसके बाद सोमवार को अंचल सह प्रखंड कर्मियों ने कार्य को ठप्प कर मामले की शिकायत एसडीएम से मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।इधर यातायत डीएसपी दिलीप कुमार का कहना है कि वे अंचल नाजिर को नहीं जानते हैं तथा नाजीर के द्वारा लगाए गए आरोप को निराधार बताया।एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने बतायी कि मामले में शिकायत मिली है।जिसकी जांच की जा रही है। एसडीएम ने बतायी कि चुनाव कार्य के दौरान मिस अंडरस्टैंडिंग हो जाती है।दोनों पक्षों से बात की जा रही है।किसने क्या कहा और वहां पर क्या हुआ। इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।हालांकि इस घटना की पुष्टि सूर्या न्यूज 24 नही करता है।