एसपी ने जन सुनवाई में आम जनता की समस्याओं का किये समाधान,संबधित थानाध्यक्षों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
06 अभियुक्त की गिरफ्तार,38 किलो गांजा जब्त,अवैध 50 लीटर शराब बरामद।
वाहन जांच के दौरान 76,000 रूपये का लगाया गया जुर्माना।
एसपी ने जन सुनवाई में आम जनता की समस्याओं का किये समाधान,संबधित थानाध्यक्षों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा।बगहा पुलिस जिला में विगत 24 घंटा में 06 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।कुल-02 अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया।उन्होंने बताया कि धनहाँ थाना द्वारा अन्य काण्ड में 05 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया साथ ही 38 किलो गांजा जब्त कर इस संबंध में धनहाँ थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।वही नौरंगिया थाना द्वारा शराब के काण्ड में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और 14 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। ठकराहा थाना द्वारा 36 लीटर देशी शराब बरामदगी की गई। एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जॉच किया गया। जाँच के क्रम में रामनगर थाना द्वारा-33,000, यातायात थाना द्वारा-23,000, धनहाँ थाना द्वारा-12,000, चौतरवा थाना द्वारा-8,000 इस प्रकार कुल-76,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया।पुलिस अधीक्षक,बगहा द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जन-सुनवाई का आयोजन किया गया।जन-सुनवाई में एसपी ने एक दर्जन से अधिक आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्षाे को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।