ग्राम सभा में विकास कार्य में हुए घोटाले पर ग्राम प्रधान के अधिकार सीज
ग्राम सभा में विकास कार्य में हुए घोटाले पर ग्राम प्रधान के अधिकार सीज
उन्नाव हैंडपंप मरम्मत और खड़ंजा निर्माण में 1.37 लाख के घोटाले में असोहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बछौरा प्रथान के अधिकार सीज कर दिए गए हैं। डीएम ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने के आदेश दिए हैं। बछौरा निवासी दिलीप कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र देकर गांव में कराए गए विकास कार्यों में सरकारी धन का दुरुपयोग होने और जांच कराने की मांग की थी। डीएम द्वारा गठित की गई टीम में शामिल रहे डीडीओ और अवर अभियंता आरईडी असोहा ने गांव जाकर जांच की थी। इसमें प्राथमिक विद्यालय में इंटरलॉकिंग कार्य, शौचालय मरम्मत, ग्राम पंचायत भवन में लाइट पानी, हैंडपंप मरम्मत में 1.37 लाख रुपए का सरकारी दुरुपयोग पाया।पूरी रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई। डीएम गौरांग राठी ने मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधान व सचिव को दोषी पाया। इसी आधार पर प्रधान अमर किशोर के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार सीज कर दिए। साथ ही डीपीआरओ को प्रधान के कार्यों के संचालन के लिए त्रिस्तरीय समिति गठित करने के आदेश दिए। प्रकरण की अंतिम जांच के लिए उपनिदेशक कृषि प्रसार को नामित किया।
बछौरा ग्राम पंचायत में 1.37 लाख के दुरुपयोग की प्रधान व दो सचिवों से वसूली भी की जाएगी। इसमें प्रधान अमर किशोर से 68610, सचिव प्रमोद कुमार से 37985 और दूसरे सचिव राकेश कुमार से 30625 रुपए की वसूली की जाएगी। इसी तरह अन्य ग्राम पंचायत में भी विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। यदि कहीं अनियमितता मिलती है तो उन पर भी कार्रवाई होगी।
24 सूर्य न्यूज़ रिपोर्टर हरिओम