जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च-सह-मानव श्रृंखला का आयोजन सम्पन्न।
25 मई को निश्चित रूप से अपने मत का प्रयोग करें मतदाता : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च-सह-मानव श्रृंखला का आयोजन सम्पन्न।
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 21.05.2024 को मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च-सह-मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभाग यथा जीविका, आइसीडीएस, शिक्षा, खेल के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, रेड क्रॉस बेतिया आदि संस्थाओं/संगठनों के अधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया।कैंडल मार्च-सह-मानव श्रृंखला का आयोजन समाहरणालय परिसर से मुहर्रम चौक तक किया गया। इस दौरान मतदाताओं को 25 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया।इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान हेतु जिला प्रशासन लगातार स्वीप गतिविधि के तहत प्रयास कर रहा है। मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज का यह कार्यक्रम आयोजित है। उन्होंने कहा कि जिले के मतदाता अपने मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक हो और 25 मई को अपने मत का प्रयोग करें।उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील किया कि 25 मई को निश्चित रूप से अपने-अपने बूथों पर जाकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।ज्ञातव्य हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में समूचे पश्चिम चम्पारण जिले में स्वीप अंतर्गत लगातार विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को 25 मई 2024 को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उदेश्य है कि जिले के शत-प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग करें।इसी कड़ी में आज मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च-सह-मानव श्रृंखला निर्माण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी, कमलेश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी, स्वीप, कमलाकांत त्रिवेदी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, डीपीओ, आइसीडीएस, कविता रानी, डीपीएम, जीविका, आर0 के0 निखिल सहित अन्य अधिकारी एवं स्वीप कार्यकर्ता उपस्थित थे।