निर्माणाधीन मकान में तराई कर रहे युवक की विद्युत करंट से मौत
निर्माणाधीन मकान में तराई कर रहे युवक की विद्युत करंट से मौत
पुरवा उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का रहने वाला 42 वर्षीय युवक निर्माणाधीन मकान में तराई कर रहा था। इसी दौरान करंट उतर आने से वह चपेट में आ गया। चीखने-चिल्लाने की आवाज को सुनकर घर के लोग दौड़े और उसे छुड़ाकर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा है।पुरवा क्षेत्र के मोहल्ला मुंशीफकोर्ट कटरा का रहने वाला संजय गुप्ता (42) पुत्र मिश्रीलाल के निर्माणाधीन मकान में काम चल रहा है। सोमवार को वह घर में सबमर्सिबल पम्प से दीवारों की तराई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पम्प में करंट आ गया, जिससे वह चिपक गया।करंट का झटका लगते ही चीखने-चिल्लाने लगा। घर में मौजूद लोग दौड़े और पम्प का तार हटाकर संजय को गम्भीर अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी पुरवा ले गए। यहां मौजूद डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि करंट से युवक की मौत हुई है। पीएम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
24 सूर्य न्यूज़ रिपोर्टर हरिओम