नौ दिन होने वाली प्रचंड गर्मी में लोग हो रहे बेहाल मरीजों की बढ़ी संख्या
नौ दिन होने वाली प्रचंड गर्मी में लोग हो रहे बेहाल मरीजों की बढ़ी संख्या
उन्नाव इन दिनों अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इमरजेंसी में बीस से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया। ओपीडी में भी मरीजों की लंबी लाइन लगी है। वहीं, बीते दिन इलाज के दौरान बुखार पीड़ित बच्ची और एक वृद्धा की मौत भी हो चुकी है।
सोहरामऊ थानाक्षेत्र के भटपूरा गांव निवासी जयप्रकाश की आठ साल की बेटी वैष्णवी कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी। बीते दिन अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर नवाबगंज सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचते इससे पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
वहीं, भवानी खेड़ा के महवारी की 80 वर्षीय पत्नी को भी कई दिन से बुखार आ रहा था। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। फिजीशियन डॉ. कौशलेंद्र प्रकाश ने बताया कि मरीजों को दवा के साथ पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, ताजा पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी जा रही है।प्रचंड गर्मी के साथ अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। इनमें उल्टी, डायरिया, बुखार के मरीज ज्यादा हैं। अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजों की भीड़ रही। सुबह अस्पताल खुलते ही लोग रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्चा बनाने के लिए पहुंच गए। मरीजों की भीड़ बढ़ने से कई बार वहां धक्का मुक्की भी होती रही। इस दौरान करीब बारह सौ से अधिक मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। यही हाल चिकित्सकों की ओपीडी का भी रहा।
फिजीशियन डॉ. कौशलेंद्र प्रकाश ने बताया कि गर्मी के मौसम में जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। इस मौसम में बच्चों व बुजुर्गों का खास ख्याल रखना चाहिए। चिकित्सक मरीजों को दवा के साथ धूप से बचाव की सलाह दे रहे हैं। गर्मी से आकर कूलर, एसी के सामने बैठने व शीतल पेय पदार्थों के सेवन से परहेज करें। बाहर का खाना खाने से बचें घर का बना ताजा व पौष्टिक भोजन करें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। वहीं कई दिनों से बुखार से पीड़ित लोगों के सैंपल लेकर डेंगू, मलेरिया की जांच के लिए भेजी जा रही हैं।
24 सूर्य न्यूज़ रिपोर्टर हरिओम