बीएलओ ने मतदाता पर्ची,वितरण पंजी संबधित रिपोर्ट किये जमा
बीएलओ ने मतदाता पर्ची,वितरण पंजी संबधित रिपोर्ट किये जमा

भास्कर दिवाकर
बगहा।प्रखंड बगहा एक के सभागार भवन में मंगलवार को 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र के (बीएलओ) बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं में मतदाता पर्ची वितरण एवं वितरण पंजी संबंधित रिपोर्ट प्रतिनियुक्त पंचायत कर्मियो को जमा किया गया। मतदाता पर्ची( वोटर स्लीप) वितरण पंजी संबधित रिपोर्ट प्रतिनियुक्त लेखापाल धमेंद्र कुमार व पंचायत कार्यपालक सहायकों द्वारा जमा किया गया।निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि छठे चरण यानि 25 मई को लोकसभा का चुनाव होना हैं।जिसके मद्देनजर सभी बीएलओ को 20 मई तक अपने-अपने मतदान केंद्रों के मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का शत प्रतिशत वितरण करने के साथ वितरण पंजी में हस्ताक्षर कराने को निर्देशित किया गया था साथ मृत या पलायन कर गए मतदाताओं से संबधित रिपोर्ट भी जमा करने को कहा गया था।वही बीएलओ द्वारा लोकसभा के निर्वाचन कार्यों को सेक्टर पदाधिकारियों के देख रेख में निर्धारित समयावधि के अंदर पूर्ण करते हुए प्रतिनियुक्त प्रखंड एवं पंचायत कार्यपालक सहायकों को मतदाता पर्ची व वितरण पंजी संबंधित रिपोर्ट जमा किया गया साथ ही मृत मतदाता और पलायन कर रहे मतदाताओं से संबंधित रिपोर्ट भी जमा किया गया।बीडीओ ने बताया कि सभी बीएलओ मतदाता पर्ची वितरण करने से संबंधित प्रतिदिन का रिपोर्ट अपने सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिवेदित करते थे।वही सेक्टर पदाधिकारी प्रतिदिन के रिपोर्ट को प्रखंड कार्यालय में प्रतिवेदित करते थे।उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्र के मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान पर्ची वितरण करने के साथ ही मतदाता पर्ची प्राप्त करने वाले लोगों से वितरण पंजी में हस्ताक्षर भी कराते थे और मतदान के दिन मतदान करने को लेकर जागरूक करते थे।ताकि मतदाता मतदान के दिन अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर शत प्रतिशत अपना मत का उपयोग कर सकें।वही बीएलओ द्वारा जमा किए गए रिपोर्ट को जिला भेजा जायेगा।मौके पर लेखापाल धर्मेंद्र कुमार,कार्यपालक सहायक सोनम कुमारी,सफीना खातून, ज्योति कुमारी,श्रेया कुमारी,मनीषा कुमारी,जाह्नवी सिंह,गोल्डी कुमारी सहित अन्य प्रखंड कर्मी राजेश कुमार, पंकज कुमार व बीएलओ आदि उपस्थित रहें।