वाल्मीकिनगर लोकसभा चुनाव में सरपंच संघ ने निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल को दिया अपना समर्थन
वाल्मीकिनगर लोकसभा चुनाव में सरपंच संघ
ने निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल को दिया अपना समर्थन
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा।पश्चिमी चंपारण के सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ यादव की अध्यक्षता में जिला सरपंच संघ ने निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। बुधवार को लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी 208 पंचायत के सरपंच दिनेश अग्रवाल से मिलने को आए और विजय श्री का माला पहनाकर उन्हें अपने समर्थन का ऐलान किया।मुलाकात के दौरान सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि राजग और इंडिया गठबंधन की सरकारों ने सरपंचों के अधिकारों के लिए कोई प्रयास नहीं किया। जिसके कारण लंबे समय बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला है। जबकि ग्राम कचहरी में निर्णय के कारण वह हमेशा पक्ष और विपक्ष के निशाने पर रहते हैं। लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने आज तक उनकी सुरक्षा के लिए कोई आवाज नहीं उठाई। इसलिए उन्हें विश्वास है कि निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल संसद तक उनकी आवाज को लेकर जाएंगे। इसलिए संघ के सभी सदस्य सर्वसम्मति से यह निर्णय लेते हैं कि वे वाल्मीकिनगर लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल को अपना समर्थन देंगे जिनमें योग्यता है कि वह सरकारों से लड़कर उनके हक की बात सदन में रख सकें और संघ को यह विश्वास है कि एक दिन श्री अग्रवाल के प्रयासों से उन्हें अपना अधिकार जरूर मिलेगा। इसलिए सरपंच संघ वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में राजग और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का बहिष्कार करता है और और निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल को ही अपना समर्थन देगा।दिनेश अग्रवाल नहीं उन्हें भरोसा दिलाया की हर परिस्थिति में वे सरपंचों के साथ हैं और संसद से लेकर सड़क तक उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे।