वाल्मीकिनगर से गण सुरक्षा पार्टी से नवा कुमार सरनीया ने किया नामांकन,अन्य प्रत्याशियों की बढ़ी मुश्किलें
वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से गण सुरक्षा पार्टी से नवा कुमार सरनीया ने किया नामांकन,अन्य प्रत्याशियों की बढ़ी मुश्किलें।
——-क्षेत्र में सामाजिक न्याय आर्थिक अधिकार दिलाने के लिए नवा कुमार सरनीया ने किया जीएसपी पार्टी से किया नामांकन।
—–वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र को विकसित व जनता का उनका हक अधिकार दिलाने के लिए सदैव कृत संकल्पित रहूंगा।
बिहार डेस्क/ भास्कर दिवाकर
बगहा । वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से गण सुरक्षा पार्टी उम्मीदवार नवा कुमार सरनीया ने सोमवार को समाहरणालय कक्ष में अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन से पहले उन्होंने स्थानीय मंदिर में पूजा पाठ किया। उसके बाद अपने समर्थकों के साथ बेतिया पहुंचे।नामांकन दाखिल करने के बाद नवा कुमार सरनीया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि की 1914 से पूरे भारत में चंपारण एक ऐसा क्षेत्र रहा हैं। जो बैकवर्ड है।उनका विकास नहीं हुआ हैं। महात्मा गांधी से लेकर नरेंद्र मोदी तक के तमाम बड़े- बड़े राजनीतिक पार्टियों के नेता यहां से जीत के जाते हैं।मगर चंपारण आज भी भारत का बैकवर्ड क्षेत्र हैं और अभी तक वाल्मीकिनगर का समुचित विकास नहीं हो सका है। कहा कि वाल्मीकिनगर की जनता मुझे अपना आशीर्वाद दिया, तो वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र की जनता को सामाजिक न्याय ,आर्थिक आधिका दिलाने का काम करूंगा और मैं वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र को विकसित व जनता का उनका हक अधिकार दिलाने के लिए सदैव कृत संकल्पित रहूंगा। उन्होंने कहा कि एससी/एसटी, पिछड़ा/अति पिछड़ा के लोगों के समुचित विकास और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत रहूँगा ताकि सभी का सर्वांगीण विकास हो सकें।इधर नामांकन के पश्चात कार्यकर्ताओं ने श्री सरनीया के उपर फुलों की बारिश की तथा नवा कुमार सरनीया जिन्दाबाद के नारों से परिसर गूंज उठा।वहीं जीएसपी पार्टी के वाल्मिकीनगर लोकसभा प्रत्याशी नवा कुमार सरनीया ने हजारों हजार की संख्या में उमडी समर्थकों की भीड को हाथ उठा कर अभिवादन किया।नवा कुमार सरनीया ने वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप हमें अपनी बहुमूल्य वोट दें, मैं लोकसभा क्षेत्र की चौमुखी विकास के साथ साथ सामाजिक न्याय और वाल्मीकीनगर की जनता को आर्थिक अधिकार दिला सकूं।