संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का अमरूद के पेड़ में साड़ी के सहारे फांसी पर लटका मिला शव
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का अमरूद के पेड़ में साड़ी के सहारे फांसी पर लटका मिला शव
चकलवंशी उन्नाव । माखी थाना क्षेत्र के रामनगर तिराहा में युवक का शव अमरुद के पेड में फांसी पर लटका मिला । सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के भदियार के मजरा रामनगर तिराहा निवासी रामकुमार (36)पुत्र गोवर्धन मजदूरी करता था। मंगलवार को सुबह घर के पीछे अमरुद के पेड़ में साड़ी से संदिग्ध हालत में उसका शव फांसी पर लटका मिला। फांसी पर लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। पिता ने पुलिस को सूचना दी। पावा चौकी प्रभारी सुभाषचंद्र ने शव को कब्जे में ले लिया।पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार चुनाव सम्पन्न होनै बाद सोमवार को सायं शराब ठेके खुलने पर उसने जमकर शराब पी औरघर में हंगामा काटा। परिजनों ने उसको समझाने के लिए दो बार पीआरवी बुलाकर मामला शांत कराया