अनियंत्रित वैन शारदा नहर में गिरी बाल बाल बचा परिवार
अनियंत्रित वैन शारदा नहर में गिरी बाल बाल बचा परिवार
सफीपुर उन्नाव जनपद हरदोई का रहने वाला एक परिवार आज वैन से कानपुर दवा लेने जा रहा था। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के पास पहुंचते ही वैन अनियंत्रित हो गई और शारदा नहर में गिर गई। वैन गिरने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत कर वैन सवार लोगों को बाहर निकाला है और प्राथमिक उपचार कराया है। पुलिस के अनुसार किसी को गंभीर चोट नहीं आई।हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आट दुलार के रहने वाले सुजीत पुत्र कल्लू प्रसाद अपनी बहू, भतीजी और बच्चों के साथ कानपुर दवा लेने जा रहे थे। अभी वह वैन लेकर उन्नाव हरदोई मार्ग से होकर सफीपुर के पिखी मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अचानक वैन अनियंत्रित हो गई और बगल से गुजरी शारदा नहर में गिर गई।वैन नहर में गिरते ही उसके अंदर सवार सभी लोगों में चीख पुकार मच गई। वहीं मार्ग से गुजर रहे लोगों ने डूबे लोगों को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद घटना की जानकारी सफीपुर कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में कूदकर वैन के अंदर सवार लोगों को बारी बारी से बाहर निकाला।चालक सुजीत ने बताया कि अचानक अनियंत्रित होने से वैन नहर में गिर गई। वह कुछ समझ नहीं पाया। गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने मशक्कत के बाद नहर में डूबी वैन को भी निकाल कर चालक को सौंप दिया है। कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।
सूर्य न्यूज़ 24 रिपोर्टर हरिओम