उन्नाव के विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के आट घुसौली गांव में फेमस विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया..
उन्नाव. विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के आंट घुसौली मे फाइनल मुकाबला खेला गया.
उन्नाव के विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के आट घुसौली गांव में फेमस विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया..
बालाजी इलेवन बनाम प्यारेपुर के बीच में फाइनल का महा मुकाबला खेला गया. जिसमें बालाजी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया..
बैटिंग करने उतरी प्यारेपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 273 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया..
अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी इलेवन टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 217 रन ही बना सकी इस तरह से बाला जी इलेवन टीम 56 रन से फाइनल मुकाबला हार गई..
आयोजकों ने रनर टीम को 11हजार की चेक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं पर विजई टीम को 21 हजार रुपए की चेक एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया..
इस मौके पर सदर विधायक पंकज गुप्ता भारतीय सभ्यता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार लोधी धर्मेंद्र कानपुर राजेश राजपूत समाजसेवी ओमेंद्र सभासद उन्नाव सुरेंद्र कुमार विनोद कुमार एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब उन्नाव के दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे.
