एसपी,बगहा ने शस्त्रागार एवं पुलिस बैरक का किया औचक निरीक्षण,एसपी ने दिया आवश्यक दिशा- निर्देश।
पुलिस अधीक्षक,बगहा ने शस्त्रागार एवं पुलिस बैरक का किया औचक निरीक्षण,एसपी ने दिया आवश्यक दिशा- निर्देश।
एसपी द्वारा शस्त्रागार में हथियार का रख-रखाव, साफ-सफाई एवं सुरक्षा सम्बंधित दिया गया दिशा-निर्देश
02 अभियुक्त गिरफ्तार,वाहन जांच में 70,000 रुपये का लगाया गया जुर्माना
सूर्या न्यूज 24
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा।बगहा पुलिस जिला में मंगलवार को विगत 24 घंटा में 02 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।कुल-03 अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस रिलीज जारी करके दिया।उन्होंने बताया कि धनहाँ थाना द्वारा अन्य काण्ड में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।वाल्मीकिनगर थाना द्वारा अन्य काण्ड में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।एसपी ने बगहा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जॉच किया गया जॉच के क्रम में रामनगर थाना द्वारा-28,000, यातायात थाना द्वारा-27,000, धनहाँ थाना द्वारा-12,000, चौतरवा थाना द्वारा-3,000 इस प्रकार एल-70,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसपी ने आगे बताया कि बगहा पुलिस जिला में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए रखने हेतु दिवा गस्ती के दौरान विभिन्न थाना अंतर्गत बैंक,बाजार एवं वाहन इत्यादि की लगातार चेकिंग की जा रही है साथ ही बुधवार को पुलिस अधीक्षक,बगहा द्वारा शस्त्रागार एवं पुलिस बैरक का औचक निरीक्षण किया गया,जिसमें शस्त्रागार में हथियार का रख-रखाव, साफ-सफाई एवं सुरक्षा सम्बंधित दिशा-निर्देश दिया गया तथा पुलिस बैरक की साफ-सफाई हेतु एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।#suryanews24