गांव के बाहर बाग में मजदूर ने लगाई फांसी I मौत
गांव के बाहर बाग में मजदूर ने लगाई फांसी I मौत
चकलवंशी । माखी थाना क्षेत्र के गंगईखेडा में गांव के बाहर बाग में मजदूर क् शव पेड़ में फांसी पर लटका मिला। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभीतक किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
थाना क्षेत्र के बुलंदपुर बेधनू निवासी वीरेन्द्र उर्फ बीरु (22)पुत्र तेजपाल कर्नाटक के सोलापुर में सटरिंग का काम करता था। पिता के बीमार होने के कारण परिजनों ने दस पूर्व कानपुर के मुरारीलाल अस्पताल में भर्ती है। बीमार पिता को देखने के लिए एक सप्ताह पूर्व गांव आया था। शुक्रवार को लगभग चार बजे गांव के सोहन के बाग में चिलवल के पेड़ में अपने गमछे से फांसी लगा ली। किसानों ने फांसी पर लटका देख उसके भाई प्रेम को जानकारी दी। भाई ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंचे पावा चौकी प्रभारी सुभाषचंद्र ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मां तारा की तीन माह पूर्व मौत हो गई थी। दो भाई प्रेम, रमेश से छोटा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। चौकी प्रभारी ने बताया कि किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है।