चोरों ने घर में घुसकर पार कर दिया नगदी समेत लाखो के जेवरात
उन्नाव गंगाधाट कोवताली क्षेत्र के चंपापुरवा मोहल्ले में रहने वाला एक परिवार रविवार रात छत पर सो रहा था तभी चोर घर में घुस गए। यहां चोरों ने नकदी जेवर समेत हजारों का माल पार कर दिया। जानकारी होने पर परिवार के लोग बाहर की ओर भागे। जहां भाग रहे चोरों ने परिवार पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। पीड़ित ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी है।चंपापुरवा निवासी रिंकू ने बताया कि रविवार रात वह परिवार के साथ छत पर सो रहा था, भोर पहर करीब तीन बजे कुछ अज्ञात चोर उनके घर में घुसे। जहां चोरों ने नकदी जेवर समेत लाखों का माल पार कर दिया। रात करीब साढ़े तीन बजे वह नीचे उतरा तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था। यह देख उसने शोर मचाया।इस पर परिवार के लोग जागे और बाहर की ओर भागे। जहां कुछ चोर दिखाई पड़े। इस पर शोर मचाते हुए चोरों को दौड़ा लिया। बचने के चक्कर में चोरों ने दौड़ा रहे लोगों पर ईंट पत्थर चला दिए। इससे बाद गलियों से होकर भाग निकले। पीड़ित ने चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और चोर को पकड़ने का आश्वासन दिया है।गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में पहले भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करती है और जल्द खुलासे का आश्वासन देती है, लेकिन कई ऐसी घटनाएं जिनका आज तक खुलासा नहीं हुआ है तो कई घटना में पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है। वहीं रात में होने वाली पुलिस गश्त की भी पोल खुल गई
24 सूर्य न्यूज़ रिपोर्टर हरिओम