CrimeMobile PhonesWorldझमाझम ख़बरदेश दुनिया

नशे में धुत होमगार्ड जवान का वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठ रही है सवाल

शराबबंदी वाले बिहार : नशे में धुत होमगार्ड जवान का वीडियो वायरल

, प्रशासन पर उठ रही है सवाल

बिहार डेस्क/ भास्कर दिवाकर

बगहा।बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के बांसी चेक पोस्ट पर कार्यरत एक होमगार्ड के जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां शराब के नशे में धुत होमगार्ड का जवान बगहा पुलिस जिला के गंडक पार के बिहार- यूपी की सीमा बांसी चेक पोस्ट पर कार्यरत है। वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि रात के अंधेरे में शराब के नशे में धुत होमगार्ड का जवान विनय कुमार जमीन पर नशे में धुत होकर अचेत पड़ा हुआ है। जिसको बासी चेक पोस्ट पर ही तैनात कुछ पुलिसकर्मी उसका नाम विनय रखते हुए उसे खींचकर उठा रहे हैं। लेकिन उक्त जवान शराब के नशे में इतना धुत है कि वह उठ नहीं पता है। इस संबंध में पूछने पर धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि शिकायत मिली है। होमगार्ड जवान के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया है।#suryanews24

Suraj Kumar

Chief Editor - Surya News 24 Edior - Preeti Vani & Public Power Newspaper Owner - Etion Network Private Limited President - Suraj Janhit Association Address - Deeh Deeh Unnao UP Office Address - 629,Moti Nagar Unnao

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!