प्रखंड बगहा एक के सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई संपन्न,अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की हुई अनुशंसा।
प्रखंड बगहा एक के सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई संपन्न
अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की हुई अनुशंसा।
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा।बगहा एक प्रखंड सभागार में शनिवार के दिन पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बगहा-एक प्रखंड की प्रमुख चंद्रावती देवी ने की। जबकि संचालन बगहा-एक प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार के द्वारा किया गया।बैठक में उपस्थित प्रखंड बगहा-एक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसएन महतो को बगहा विधायक राम सिंह के द्वारा कार्य में लापरवाही को लेकर जमकर खरी-खोटी सुनायी। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पतीलार में मरीज पहुंच रहे हैं। मगर डॉक्टर अनुपस्थित रह रहे हैं,जिससे मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में ससमय डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करें। बैठक में विद्युत, पीएचईडी तथा अन्य विभाग के कुछ पदाधिकारी व प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे। जिस कारण पंचायत समिति द्वारा वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी शिकायत करने की बात कही गयी। पंचायत समिति की बैठक में पूर्व में ली गयी 119 योजनाओं में से 61 योजनाओं का चयन किया गया। कुछ जनप्रतिनिधियों ने स्वयं नहीं आकर बैठक में अपने प्रतिनिधि को भेजा था। जिन्हें बीडीओ के द्वारा बैठक से बाहर कर दिया गया। बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि पंचायत समिति की बैठक में स्वयं उपस्थित हो। कोई भी मुखिया, वार्ड सदस्य, बीडीसी आदि अपने प्रतिनिधि को बैठक में ना भेजें। इस दौरान बैठक में सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर पटेल, बीपीआरओ अनिल कुमार,प्रखंड उपप्रमुख सर्वजीत पटेल, एमडीएम इंचार्ज संजय कुमार गुप्ता, बीएओ वीरेंद्र शर्मा, जेएसएस लक्ष्मी कांत श्रीवास्तव, बीईओ पुनम कुमारी,एमओ प्रतिमा श्रीवास्तव,पशु चिकित्सा पदाधिकारी भुवनेश्वर नारायण दुबे,मुखिया रवि रंजन यादव, प्रेम चौधरी, गुंजेश्वर ठाकुर, बीडीसी सुनैना देवी, अनिता देवी, संजय राम सहित तमाम प्रतिनिधि मौजूद रहे।