वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से पूर्ण बहुमत जीत दर्ज कर नवनिर्वाचित सांसद सुनील कुमार ने बगहा में किया रोड शो, क्षेत्र की जनता का किये धन्यवाद और आभार व्यक्त।।
नवनिर्वाचित सांसद सुनील कुमार का बगहा आगमन पर एनडीए कार्यकर्ताओं व लोगों में दिखा खासा उत्साह।
—- नवनिर्वाचित सांसद सुनील कुमार ने कहा कि मैं सदैव आप लोगों के सुख- दुख में शामिल रहने का भरसक प्रयास करता रहूंगा
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा।वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से दोबारा जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार 5,23,422 मत से जीत हासिल किया। सुनील कुमार ने अपने निकटतम राजद प्रतिद्वंदी दीपक कुमार को 98,675 मत से हराया हैं। सांसद सुनील कुमार बाल्मिकीनगर संसदीय क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद लेने उन्हें जीत की बधाई व धन्यवाद देने के लिए बुधवार को 09 बजे नरकटियागंज स्थित अपने आवास से रोड शो पर निकलें ।जो आशीर्वाद यात्रा काफिला लौरिया,इंग्लिसिया,परसौनी, चौतरवा,बगहा बाजार होते हुए बगहा 2 नगर पहुंचे। जहां बगहा नगर के लोगों ने सांसद सुनील कुमार का स्वागत माला पहनकर और अबीर,गुलाल लगाकर बधाई व शुभकामनाएं दिए साथ ही जदयू कार्यकर्ताओं ने भी एक दूसरे को बधाई दिए। सांसद सुनील कुमार ने बगहा बाजार से लेकर बगहा दो स्टेशन ,पटखौली और बाल्मीकिनगर तक अपनी जीत का रोड शो किया। जिसमें गाड़ियों की तादाद और भीड़ भी रही।जाहिर सी बात है इतनी बड़ी मार्जिन के साथ सुनील कुमार दोबारा वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। इस बार बाल्मीकिनगर लोकसभा सांसद सुनील कुमार से जनता को काफी अपेक्षाएं हैं।जनता द्वारा मांग किया गया है कि बगहा को जल्द ही राजस्व जिला का दर्जा मिले। वही आशीर्वाद यात्रा बगहा 2 से निकलने के बाद रामपुर, मदनपुर, सिरिसिया, नौरंगिया, भेड़िहारी,बाल्मीकिनगर, चम्पापुर,लौकरिया होते हुए हरनाटांड तक पंहुचा।फिर पुनः लौकरिया से नहर किनारे वाले रास्ते जीमरी नौतनवा,लक्ष्मीपुर सौराहा,सपही चौक,रामनगर होते हुए देर शाम में सहोदरा माई स्थान दर्शन के लिए पहुंचे।जहां सांसद सुनील कुमार ने सहोदरा माई स्थान में पूजन-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। अपने स्वागत सम्मान से अभिभूत नवनिर्वाचित सांसद सुनील कुमार ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से ही हम आज दूसरी बार जीत दर्ज पाने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं सदैव आप लोगों के सुख- दुख में शामिल रहने का भरसक प्रयास करता रहूंगा।स्वागत सम्मान करने वालों में वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिकू सिंह,बगहा विधायक राम सिंह, एमएलसी भीष्म सानी,भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी, भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह,जदयू नेता राकेश सिंह,दयाशंकर सिंह,जुगनू आलम,अभिषेक सिंह,मुकेश शर्मा,आनंद शाही,धर्मजीत सिंह, रंजित अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं लोग मौजूद रहे।