समाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लाभूकों की पतिलार पंचायत में शिविर में किया गया समाधान
समाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लाभूकों की पतिलार पंचायत में शिविर में किया गया समाधान
बिहार डेस्क/ भास्कर दिवाकर
बगहा।प्रखंड बगहा एक अंतर्गत पतिलार पंचायत में बिहार राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जिसमें वृद्धा विकलांग विधवा जैसे लोगो को पेंशन योजना का लाभ मिल सके के लिए 2 दिवसीय शिविर का आयोजन पंचायत की मुखिया पायल मिश्रा ने गुरुवार से शुरु की। शिविर में वैसे भी लाभुक जिनको किसी कारणवश पहले पेंशन पाए थे, लेकिन कुछ समय से पेंशन रुका हुआ था।उन सभी के समस्याओं का निवारण भी किया गया।मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर अभिषेक मिश्रा ने किया। उन्होंने बताया कि बहुत संख्या में वैसे वृद्धा विधवा और विकलांग लोग पेंशन योजना पाने से वंचित थे और उनको ब्लॉक नहीं जाना पड़े।जिसके लिए पहले से ही व्यापक तरीके से सभी को प्रचार और प्रसार के माध्यम से पूरे पंचायत में सूचना दिलवा दी गई थी। तथा दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ताकि सभी को सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ अपने पंचायत में ही मिल सके और किसी को भी प्रखंड के चक्कर नहीं लगाने पड़े। पंचायत के कार्यपालक सहायक उत्तम कुमार,मनीष कुमार ने सभी लाभुको का आवेदन लिया और अग्रेतर कार्यवाही के लिए भेजा। इस अवसर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक गोविंद कुमार,स्वच्छता कर्मी बसंत कुमार, कृष्णा पासवान, अभिनंदन कुमार समेत दर्जनों की संख्या में लाभुक मौजुद रहे।