चोरी की घटनाओं का पुलिस नही कर पा रही है खुलासा
चोरी की घटनाओं का पुलिस नही कर पा रही है खुलासा
उन्नाव इन दोनों चोरों का आतंक है। जनपद के अलग-अलग थानों की बात करें तो कई चोरी की घटनाएं हुई हैं। जिसका पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं हसनगंज पुलिस सर्किल में लंबित हैं। दावा है।चोरी की घटनाओं पर स्पेशल टीम के द्वारा काम किया जा रहा है और जल्दी खुलासा होगा। लेकिन पीड़ितों को पुलिस से न्याय नहीं मिल रहा है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र में एक प्रधान के घर 40 लाख रुपए की चोरी का खुलासा न होना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बिंदा नगर चौकी अंतर्गत राम नगर मोहल्ले में रहने वाला एक परिवार रात छत पर सो रहा था। अज्ञात चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़कर नकदी जेवर समेत लाखों का माल पार कर दिया। जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। राम नगर निवासी इस्माइल ने बताया कि रात खाना खाने के बाद उन्होंने मुख्य दरवाजे में ताला लगा दिया। जिसके बाद बाहर से बने जीने से छत पर पत्नी उजमा परवीन, बेटी आयशा रैनी के साथ सोने चले गये। इस दौरान अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते में लगे दरवाजे में कुंडी लगा दी। देर रात अज्ञात चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़ दिया।जहां आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर दो सोने के हार, चेन, मांग बेंदी, नाक की नथ, दो अंगूठी के अलावा चांदी के हाथ के फूल, दो जोड़ी पायल ढाई-ढाई सौ ग्राम, एक चांदी का हार, बच्चे के हाथ के कड़े, पायल व 15 हजार की नकदी समेत तीन लाख से अधिक का माल चोरों ने पार कर दिया।सुबह उठने पर बाहर से दरवाजा बंद होने पर शंका हुई और पड़ोसियों से दरवाजा खुलवाया। जहां कमरे में बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गये। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है और जल्द चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया है।
सूर्य न्यूज़ 24 रिपोर्टर हरिओम