ठेला दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
ठेला दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़े चौराहा के पास एक साड़ी की दुकान के बाहर आम का ठेला लगाने को लेकर दुकान मालिक और ठेला दुकानदार में झगड़ा हो गया। दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। ठेला
दुकानदार का आरोप है उसे सरिया से जमकर पीटा गया है। घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। मामले का वीडियो भी सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज मोहल्ले के रहने वाले अजय कुमार गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता की धवन रोड के पास साड़ी सेंटर की दुकान है। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले लखपति, अर्जुन पुत्रगण स्व. हरि प्रसाद आम का ठेला दुकान के बाहर लगने लगे। इस बात का दुकान मालिक अजय गुप्ता ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई।बीच चौराहे पर मारपीट होने से आसपास की दुकानदारों की भीड़ इकट्ठी हो गई। ठेला लगाने वाले लखपति का आरोप है कि दुकान मालिक ने उसे सरिया से पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधर पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित और कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
सूर्य न्यूज़ 24 रिपोर्टर हरिओम