नगर परिषद बगहा की सामान्य बैठक हुई संपन्न,बैठक में वार्ड पार्षदों ने वार्ड के समस्याओं से कराएं अवगत।
नगर परिषद बगहा की सामान्य बैठक हुई संपन्न,बैठक में वार्ड पार्षदों ने वार्ड के समस्याओं से कराएं अवगत।
—- नगर परिषद,बगहा का विकास,मूलभूत सुविधाओं और स्वच्छता को लेकर लिया गया निर्णय
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा।नगर परिषद बगहा के सभाकक्ष में मंगलवार को नगर परिषद,बगहा की सभापति पुप्षा गुप्ता की अध्यक्षता में सामान्य बैठक आयोजित की गई।बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा के साथ,उपसभापति रश्मि रंजन,नप कर्मियों के साथ 1 से 35 वार्ड के सभी वार्ड पार्षद,सांसद प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें।बैठक में मानसून को लेकर चर्चा हुई की बरसात में शहर के कई जगहों पर जलजमाव होता है।वार्ड पार्षदों द्वारा कहा गया कि बरसात के दिनों में शहर के कुछ ऐसे वार्ड और सड़क है,जहां पर काफी जलजमाव होता है।इससे निजात दिलाने के लिए पहले से नाला का साफ-सफाई कराना सुनिश्चित किया जायेगा।इसके साथ ही शहर में विकास,मूलभूत सुविधाओं और स्वच्छता को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया।जिसमे स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकी ने बताया कि नगर परिषद,बगहा में फॉगिंग को लेकर दो भाग में बांटा गया है,जिसमें 1 से 17 वार्ड और दूसरा 18 से 35 वार्ड में एक दिन में दो वार्ड को फॉगिंग कराया जाएगा,ताकि जल्द से जल्द नप क्षेत्र में मच्छरों
के प्रकोप से निजात मिले।आगे यह भी बताया कि वार्ड संख्या 3 में पानी निकासी की जगह नहीं है,वहा पर 1000 फीट डिलीवरी पाइप जोड़कर पानी निकासी कराई गई।दूसरी तरफ नगर परिषद,बगहा के विभिन्न वार्डो के वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के समस्याओं से अवगत कराएं।
इस दौरान वार्ड संख्या 03 के पार्षद राहुल मिश्रा ने दो साल के कार्यकाल व कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा किया साथ ही जलजमाव,साफ- सफाई और मच्छरों के प्रकोप आदि समस्याओं को बताया।वही वार्ड संख्या 12 के वार्ड पार्षद पंकज मिश्रा ने नल जल की समस्याओं को दूर करने की बात कही।वार्ड संख्या 18 के वार्ड पार्षद विपिन कुमार ने बताया कि बबुई टोला फील्ड के किनारे कच्ची नाली को पक्की नाली कराई जाए और संत जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने जलजमाव से बच्चों को आने जाने मे काफी मशक्कत करनी पड़ रही है,जिसका निदान जल्द से जल्द की जाए साथ ही वार्ड संख्या 19 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि बबुई टोला फील्ड में मिट्टी भराई के साथ हाई मास्क लाइट लगाई जाए,वार्ड संख्या 30 के संजय यादव ने कहा कि वार्ड पार्षदों के लिए नप कार्यालय में कुर्सी नही मिल रही हैं, नप कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अगली बैठक में पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी कोई शिकायत ना हो। वही वार्ड संख्या 30 के पार्षद ने नाली पर सीढ़ी बनाकर अतिक्रमण करने का मामला उठाया।वही वार्ड संख्या 31 के वार्ड पार्षद तबसु आरा ने कहा कि 3 माह से मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोग चक्कर काट रहे हैं और उनका मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है,जिसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने जल्द से जल्द संबंधित कर्मचारियों को बुलाकर फटकार लगाते हुए जल्द बनाने को कहा।नप सभापति पुप्षा गुप्ता ने नगर के स्लम क्षेत्रों को ऊंचा करने के साथ साफ सफाई और नगर परिषद,बगहा को बेहतर करने के लिए मांग की।वही उपसभापति ने कहा कि सावन का महीना हैं।ऐसे में नगर क्षेत्र के सभी मंदिरों में पानी और उचित रास्ते की व्यवस्था होनी चाहिए। नप कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने कहा की नगर परिषद बगहा स्थित रैन बसेरा को अतिथि गृह के रूप में जीर्णोधार किया जाएगा।नगर परिषद के होल्डिंग टैक्स नही भरने वालों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।इसके बावजूद अगर लोग होल्डिंग टैक्स ससमय जमा नहीं करते हैं तो उनकी सभी नगर परिषद की सेवाएं बंद की जायेगी।बैठक समाप्ति के पश्चात सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ कार्यक्रम के तहत स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान नगर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए वर्षाकाल के दौरान फैलने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम व अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दिए गए और उपस्थित सभी वार्ड पार्षद,नप कर्मियों को स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक करते हुए नगर परिषद को स्वच्छ बनाये रखने में योगदान देने की अपील की गई
मौके पर सांसद प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह,सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता,उपसभापति प्रतिनिधि रवि गुप्ता,पूर्व उपसभापति सह वार्ड पार्षद पप्पू राव, नप कर्मियों में राकेश रंजन,जेई प्रदीप कुमार,सतेंद्र सिन्हा,लेखापाल विपिन कुमार,वार्ड पार्षद अखिलेश गिरी,राहुल मिश्रा,अबू लैस,मो.इमरान,पंकज मिश्रा,विपिन कुमार,सतीश वर्मा,मो मुमताज,संजय यादव,राहुल मिश्रा डाटा ऑपरेटर आशीष, समीर,सद्दाम,मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।