प्रखंड बगहा एक व दो के अधूरे आवास को पूर्ण कराने का निर्देश।
प्रखंड बगहा एक व दो के अधूरे आवास को पूर्ण कराने का निर्देश।
बिहार डेस्क/ भास्कर दिवाकर
बगहा। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रतिमा रानी ने बगहा एक,दो के बीडीओ,आवास पर्यवेक्षक,आवास सहायक,लेखापाल,पंचायत सचिव आदि के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायतों में संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।इस दौरान प्रखंड बगहा एक में 262 अपूर्ण और प्रखंड बगहा दो में 265 आवास योजना के कार्यों को आधा अधूरा पाया गया।सभी आवास कर्मी को इसे पूरा कराने के साथ ही अन्य योजनाओं को समय पूरा करने का निर्देश दिया।वही प्रखंड बगहा एक व दो के पंचायत सचिवों, आईटी सहायक सह लेखापाल को स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण करने,ससमय कूड़ा का उठाव करने सहित स्वच्छता को लेकर अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।पंचायत में सरकार के द्वारा संचालित अन्य सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर बल दिया गया।अनियमितता पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।बैठक में बगहा दो बीडीओ बिट्टू कुमार राम सहित सभी आवास कर्मी,पंचायत सचिव,आईटी सहायक सह लेखापाल मौजूद थे।